संभल: उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाब देवी से सवाल पूछने पर संभल के पत्रकार की गिरफ्तारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि यूपी में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने पर जेल भेज दिया गया. वहां भाजपा चाहती है कि पत्रकार उनकी सिर्फ स्तुति करे, सवाल न करे.
-
सत्ता पक्ष से सवाल पूछना, सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना, जनता के मुद्दों को जन प्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, उत्तरप्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा चाहती है मीडिया केवल स्तुति करे, सवाल न पूछे pic.twitter.com/ZS0zpqyyUc
">सत्ता पक्ष से सवाल पूछना, सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना, जनता के मुद्दों को जन प्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, उत्तरप्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 14, 2023
भाजपा चाहती है मीडिया केवल स्तुति करे, सवाल न पूछे pic.twitter.com/ZS0zpqyyUcसत्ता पक्ष से सवाल पूछना, सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना, जनता के मुद्दों को जन प्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन, उत्तरप्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 14, 2023
भाजपा चाहती है मीडिया केवल स्तुति करे, सवाल न पूछे pic.twitter.com/ZS0zpqyyUc
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम बुद्धनगर खंडवा का है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी एक चेक डैम के उद्घाटन के लिए पहुंची थी. वहां एक पत्रकार ने राज्य मंत्री के कार्यक्रम में विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए शिकायतों की झड़ी लगा दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव ने पत्रकार संजय राणा के खिलाफ चंदौसी कोतवाली में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था.
-
संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ?
BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?👇 pic.twitter.com/Ye3lsvtznO
">संभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 13, 2023
ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ?
BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?👇 pic.twitter.com/Ye3lsvtznOसंभल में ग्राउंड रिपोर्टर संजय राणा ने BJP सरकार में मंत्री गुलाब देवी से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे तो मंत्री महोदया ने पत्रकार को जेल में डलवा दिया
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) March 13, 2023
ये BJP सरकार में अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही नहीं तो और क्या है ?
BJP सिर्फ चाटुकार पत्रकारिता चाहती है ,सवाल पूछना मना है ?👇 pic.twitter.com/Ye3lsvtznO
वहीं पुलिस ने आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया था. हथकड़ी लगे पत्रकार की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए थे. वहीं अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्रकार की वह दोनों वीडियो भी शेयर की हैं. जिसमें एक तरफ पत्रकार राज्य मंत्री गुलाब देवी से सवाल कर रहा है तो वहीं दूसरी वीडियो में वह पुलिस के साथ हथकड़ी में नजर आ रहा है. प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष से सवाल पूछना सत्ता पक्ष के वादों को याद दिलाना और जनता के मुद्दों को जनप्रतिनिधियों के सामने रखना एक पत्रकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए जेल भेज दिया गया. पत्रकार की गिरफ्तारी पर उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा चाहती है कि मीडिया केवल स्तुति करे सवाल न पूछे. जहां एक तरफ अखिलेश यादव ने इस मामले में सरकार को घेरा है तो वही कांग्रेस ने भी अब इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.