नई दिल्ली: शराब घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों पर जिस तरह के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें किसी तरह की सहानुभूति या समर्थन नहीं दी जानी चाहिए. उन पर लगे शराब घोटाले के आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक नेताओं को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार से कमाए गए धन का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल ने पंजाब, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया है. केजरीवाल ने अन्ना हजारे आंदोलन के बाद भ्रष्टाचार से लड़ने के उद्देश्य से 2013 में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना की थी. पार्टी ने लोकपाल विधेयक को लागू करने का वादा किया था, जिसे विपक्षी दलों ने कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार के समाधान के रूप में देखा. हालांकि, केजरीवाल ने सत्ता में आने के 40 दिन बाद फरवरी 2014 में एक मजबूत लोकपाल बिल की मांग करते हुए अपनी ही सरकार को भंग कर दिया. दिसंबर 2015 में केजरीवाल ने लोकपाल बिल का एक कमजोर संस्करण पेश किया जो 2014 में प्रस्तावित मूल बिल से बहुत अलग था. यह केजरीवाल के असली चरित्र और उनकी नीयत को उजागर करता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले में सीएम से पूछताछ पर बवाल, जानें राजधानी में क्या-क्या हुआ आज
अपने ट्वीट में अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल विरोध प्रदर्शन, मार्च, धरना और आरोप प्रत्यारोप के लिए जाने जाते हैं. अब जबकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें जांच के लिए बुलाया है तो उसे अच्छे से जांच करनी चाहिए. केजरीवाल सरकार और उनके सहयोगियों के लिए सहानुभूति दिखाना हमारे कार्यकर्ताओं को गलत संदेश देता है और उन्हें भ्रमित करता है. यह कांग्रेस के वोट विभाजित करके भाजपा को फायदा पहुंचाता है.