ETV Bharat / bharat

जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है कांग्रेस, भारत को तबाह कर देगी : शिवराज - cm chauhan rally

असम में डिब्रूगढ़ के नहरकटिया में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस आजादी के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्य करने में असफल रही है. कांग्रेस महात्मा गांधी के बजाए, जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है और वह देश को 'तबाह' कर देगी. पढ़ें विस्तार से...

भारत को तबाह कर देगी कांग्रेस
भारत को तबाह कर देगी कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:46 PM IST

नहरकटिया : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस महात्मा गांधी के बजाए, जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है और वह देश को 'तबाह' कर देगी. भाजपा नेता ने असम में डिब्रूगढ़ जिले के नहरकटिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आजादी के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्य करने में असफल रही है.

रैली को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने विपक्षी दल कांग्रेस के असम में एआईयूडीएफ, पश्चिम बंगाल में आईएसएफ और केरल में आईयूएमएल के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर नहीं चल रही. कांग्रेस और राहुल जिन्ना के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और जिन्ना के कदम असम और भारत को तबाह कर देंगे.

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन किया, जिन्होंने असम में घुसपैठ को बढ़ाया. उनका इत्र का कारोबार है, लेकिन वह समाज में जहर फैला रहे हैं. यदि 'नागराज' और 'सांपराज' गठबंधन करेंगे, तो असम का विकास नहीं हो सकेगा.

चौहान ने कहा कि कांग्रेस को एआईयूडीएफ के साथ हाथ मिलाने में शर्म आनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी उस पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाया था.

पढ़ें- बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने केरल में मुस्लिम लीग और पश्चिम बंगाल में आईएसएफ के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रही है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत को उत्तर और दक्षिण में विभाजित कर रहे हैं और वह असम में भी विभिन्न जनजातियों और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करके इसी प्रकार की राजनीति कर रहे हैं.

चौहान ने कहा, कांग्रेस ने 55 साल असम में शासन संभाला, लेकिन उसने क्या दिया? असम को लचित बोरफुकन (अहोम योद्धा) की बहादुरी के कारण मुगल भी नहीं हरा सके, लेकिन (पूर्व प्रधानमंत्रियों) इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने राज्य को केवल घुसपैठ, हिंसा, आतंकवाद, विरोध प्रदर्शन, भूख और बेरोजगारी दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए हमेशा अवैध प्रवासियों का इस्तेमाल किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य में घुसपैठ को रोकने की पहल की. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में कांग्रेस इतिहास बन जाएगी.

चौहान ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस को केवल नाटक करना आता है. राहुल ने केरल में समुद्र में तैराकी की और प्रियंका ने असम में चाय की पत्तियां तोड़ीं. उन्हें इतना भी नहीं पता कि यह इसका मौसम नहीं है. क्या वहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी?

चौहान ने मत्स्य मंत्रालय के गठन के वादे को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे पहले ही गठित किया जा चुका है. उन्होंने कहा, उनकी (राहुल) ट्यूबलाइट थोड़ी देर से जली. जो पार्टी इतनी दिशाहीन है, वह असम के विकास के लिए कैसे काम करेगी? इस चुनावी रैली में मुख्यमंत्री सोनोवाल भी मौजूद थे.

नहरकटिया में 27 मार्च को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. चौहान यहां भाजपा उम्मीदवार तरंगा गोगोई के लिए प्रचार कर रहे थे. चौहान ने केंद्र और राज्य में अपनी पार्टी की सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा को मत देने की अपील की.

नहरकटिया : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस महात्मा गांधी के बजाए, जिन्ना के पदचिह्नों पर चल रही है और वह देश को 'तबाह' कर देगी. भाजपा नेता ने असम में डिब्रूगढ़ जिले के नहरकटिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस आजादी के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में विकास कार्य करने में असफल रही है.

रैली को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान

चौहान ने विपक्षी दल कांग्रेस के असम में एआईयूडीएफ, पश्चिम बंगाल में आईएसएफ और केरल में आईयूएमएल के साथ गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस महात्मा गांधी के पदचिह्नों पर नहीं चल रही. कांग्रेस और राहुल जिन्ना के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और जिन्ना के कदम असम और भारत को तबाह कर देंगे.

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन किया, जिन्होंने असम में घुसपैठ को बढ़ाया. उनका इत्र का कारोबार है, लेकिन वह समाज में जहर फैला रहे हैं. यदि 'नागराज' और 'सांपराज' गठबंधन करेंगे, तो असम का विकास नहीं हो सकेगा.

चौहान ने कहा कि कांग्रेस को एआईयूडीएफ के साथ हाथ मिलाने में शर्म आनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी उस पार्टी के साथ हाथ नहीं मिलाया था.

पढ़ें- बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने केरल में मुस्लिम लीग और पश्चिम बंगाल में आईएसएफ के साथ गठबंधन किया है. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रही है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारत को उत्तर और दक्षिण में विभाजित कर रहे हैं और वह असम में भी विभिन्न जनजातियों और समुदायों के बीच मतभेद पैदा करके इसी प्रकार की राजनीति कर रहे हैं.

चौहान ने कहा, कांग्रेस ने 55 साल असम में शासन संभाला, लेकिन उसने क्या दिया? असम को लचित बोरफुकन (अहोम योद्धा) की बहादुरी के कारण मुगल भी नहीं हरा सके, लेकिन (पूर्व प्रधानमंत्रियों) इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने राज्य को केवल घुसपैठ, हिंसा, आतंकवाद, विरोध प्रदर्शन, भूख और बेरोजगारी दी.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए हमेशा अवैध प्रवासियों का इस्तेमाल किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राज्य में घुसपैठ को रोकने की पहल की. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में कांग्रेस इतिहास बन जाएगी.

चौहान ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस को केवल नाटक करना आता है. राहुल ने केरल में समुद्र में तैराकी की और प्रियंका ने असम में चाय की पत्तियां तोड़ीं. उन्हें इतना भी नहीं पता कि यह इसका मौसम नहीं है. क्या वहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी?

चौहान ने मत्स्य मंत्रालय के गठन के वादे को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे पहले ही गठित किया जा चुका है. उन्होंने कहा, उनकी (राहुल) ट्यूबलाइट थोड़ी देर से जली. जो पार्टी इतनी दिशाहीन है, वह असम के विकास के लिए कैसे काम करेगी? इस चुनावी रैली में मुख्यमंत्री सोनोवाल भी मौजूद थे.

नहरकटिया में 27 मार्च को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा. चौहान यहां भाजपा उम्मीदवार तरंगा गोगोई के लिए प्रचार कर रहे थे. चौहान ने केंद्र और राज्य में अपनी पार्टी की सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से भाजपा को मत देने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.