ETV Bharat / bharat

Watch: कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा के टायर पंचर किए, दिल्ली में भी ऐसा ही करेंगे: राहुल गांधी

30 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले राहुल गांधी ने केंद्र और केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस ने भाजपा के चारों टायर पंचर कर दिए हैं. राहुल ने कहा कि केसीआर ने जनता के सपनों पर पानी फेर दिया है. Telangana election 2023, Rahul Gandhi Telangana visit, rahul slams telangana govt.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी
author img

By PTI

Published : Nov 25, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 7:39 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने चुनावी राज्य तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चारों टायर पंचर कर दिए हैं और जल्द ही दिल्ली में भी ऐसा करेगी.

तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख चंद्रशेखर राव को यह एहसास होना चाहिए कि यह कांग्रेस ही थी जिसने उस विद्यालय और विश्वविद्यालय का निर्माण किया जिसमें उन्होंने पढ़ाई की.

  • आज @RahulGandhi जी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित किया।

    तेलंगाना की जनता को हमने एक बेहतर और खुशहाल जीवन की गारंटी दी है... और हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। pic.twitter.com/kWDjWJ2oFq

    — Congress (@INCIndia) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांधी ने कहा कि आगामी चुनाव में मुकाबला 'दोराला' (सामंती) और 'प्रजाला' (जनता के) के बीच है. गांधी ने कहा कि लोगों ने गरीब और किसान समर्थक सरकार का सपना देखा, जबकि राव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

उन्होंने कहा, 'केसीआर पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने किया क्या है. केसीआर... जिस विद्यालय में आपने पढ़ाई की और जिस विश्वविद्यालय में आपने पढ़ाई की, उनका निर्माण कांग्रेस पार्टी ने किया था. जिस हवाई अड्डे से आपका विमान उड़ान भरता है वह कांग्रेस द्वारा बनाया गया था. बाहरी रिंग रोड, जिस पर आपके वाहन चल रहे हैं, कांग्रेस द्वारा बनाया गया था.'

गांधी ने तेलंगाना के गठन का पूरा श्रेय भी अपनी पार्टी (कांग्रेस) को दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने हैदराबाद को दुनिया में एक प्रमुख आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र में बदल दिया.'

केसीआर परिवार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि उनके पास 'पैसा बनाने वाले सभी विभाग' हैं. कालेश्वरम सिंचाई परियोजना का जिक्र करते हुए गांधी ने राव पर इसमें एक लाख करोड़ रुपये की लूट करने का आरोप लगाया.

उन्होंने बीआरएस विधायकों पर दलित बंधु योजना के लाभार्थियों से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने और कम्प्यूटरीकरण तथा धरणी के नाम पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबों को अधिकार के साथ जमीन वितरित की थी.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की बीआरएस सरकार ने एसटी उपयोजना से 5,500 करोड़ रुपये और एससी उपयोजना से 15,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की. उन्होंने जनसभा में कहा, 'पिछले 10 वर्षों से आपने दोराला सरकार को देखा है और अगले 10 वर्षों में आपको प्रजाला सरकार देखने को मिलेगी.'

छह गारंटी का किया जिक्र : कांग्रेस की 'छह गारंटी' सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी के तहत, महिला लाभार्थियों को मासिक पेंशन, मुफ्त बस यात्रा और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के माध्यम से 5000 रुपये तक मिलने की संभावना है. राहुल ने कहा कि बीआरएस नेताओं ने तेलंगाना के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को नष्ट कर दिया है.

भाजपा और बीआरएस पर एक होने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि इन दोनों दलों में मूक सहमति है. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा नेता अहंकार में घूमते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनमें से गैस निकाल दी और तेलंगाना में भाजपा के वाहन के सभी चार टायर पंचर कर दिए.

उन्होंने मखौल उड़ाते हुए कहा, 'बीआरएस उनके टायरों में हवा भरना चाहती है लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के टायर हमेशा के लिए खराब कर दिए हैं. अब हम दिल्ली जा रहे हैं और मोदी की गाड़ी के चारों टायर पंचर कर देंगे.'

बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने एक-दूसरे का समर्थन किया. गांधी ने तेलंगाना में बीआरएस और फिर दिल्ली में नरेंद्र मोदी को हराने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर चाहते हैं कि मोदी दिल्ली में सत्ता में रहें और मोदी तेलंगाना में बीआरएस प्रमुख को चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी तो बेरोजगारों की तकलीफें दूर हो जाएंगी: प्रियंका गांधी


देखिए वीडियो

हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने चुनावी राज्य तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चारों टायर पंचर कर दिए हैं और जल्द ही दिल्ली में भी ऐसा करेगी.

तेलंगाना में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख चंद्रशेखर राव को यह एहसास होना चाहिए कि यह कांग्रेस ही थी जिसने उस विद्यालय और विश्वविद्यालय का निर्माण किया जिसमें उन्होंने पढ़ाई की.

  • आज @RahulGandhi जी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित किया।

    तेलंगाना की जनता को हमने एक बेहतर और खुशहाल जीवन की गारंटी दी है... और हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। pic.twitter.com/kWDjWJ2oFq

    — Congress (@INCIndia) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांधी ने कहा कि आगामी चुनाव में मुकाबला 'दोराला' (सामंती) और 'प्रजाला' (जनता के) के बीच है. गांधी ने कहा कि लोगों ने गरीब और किसान समर्थक सरकार का सपना देखा, जबकि राव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

उन्होंने कहा, 'केसीआर पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने किया क्या है. केसीआर... जिस विद्यालय में आपने पढ़ाई की और जिस विश्वविद्यालय में आपने पढ़ाई की, उनका निर्माण कांग्रेस पार्टी ने किया था. जिस हवाई अड्डे से आपका विमान उड़ान भरता है वह कांग्रेस द्वारा बनाया गया था. बाहरी रिंग रोड, जिस पर आपके वाहन चल रहे हैं, कांग्रेस द्वारा बनाया गया था.'

गांधी ने तेलंगाना के गठन का पूरा श्रेय भी अपनी पार्टी (कांग्रेस) को दिया. कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने हैदराबाद को दुनिया में एक प्रमुख आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र में बदल दिया.'

केसीआर परिवार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि उनके पास 'पैसा बनाने वाले सभी विभाग' हैं. कालेश्वरम सिंचाई परियोजना का जिक्र करते हुए गांधी ने राव पर इसमें एक लाख करोड़ रुपये की लूट करने का आरोप लगाया.

उन्होंने बीआरएस विधायकों पर दलित बंधु योजना के लाभार्थियों से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेने और कम्प्यूटरीकरण तथा धरणी के नाम पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबों को अधिकार के साथ जमीन वितरित की थी.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की बीआरएस सरकार ने एसटी उपयोजना से 5,500 करोड़ रुपये और एससी उपयोजना से 15,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की. उन्होंने जनसभा में कहा, 'पिछले 10 वर्षों से आपने दोराला सरकार को देखा है और अगले 10 वर्षों में आपको प्रजाला सरकार देखने को मिलेगी.'

छह गारंटी का किया जिक्र : कांग्रेस की 'छह गारंटी' सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी के तहत, महिला लाभार्थियों को मासिक पेंशन, मुफ्त बस यात्रा और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के माध्यम से 5000 रुपये तक मिलने की संभावना है. राहुल ने कहा कि बीआरएस नेताओं ने तेलंगाना के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को नष्ट कर दिया है.

भाजपा और बीआरएस पर एक होने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि इन दोनों दलों में मूक सहमति है. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा नेता अहंकार में घूमते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनमें से गैस निकाल दी और तेलंगाना में भाजपा के वाहन के सभी चार टायर पंचर कर दिए.

उन्होंने मखौल उड़ाते हुए कहा, 'बीआरएस उनके टायरों में हवा भरना चाहती है लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के टायर हमेशा के लिए खराब कर दिए हैं. अब हम दिल्ली जा रहे हैं और मोदी की गाड़ी के चारों टायर पंचर कर देंगे.'

बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी उन्होंने एक-दूसरे का समर्थन किया. गांधी ने तेलंगाना में बीआरएस और फिर दिल्ली में नरेंद्र मोदी को हराने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर चाहते हैं कि मोदी दिल्ली में सत्ता में रहें और मोदी तेलंगाना में बीआरएस प्रमुख को चाहते हैं.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी तो बेरोजगारों की तकलीफें दूर हो जाएंगी: प्रियंका गांधी


Last Updated : Nov 25, 2023, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.