ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया: भाजपा - bjp national spokesperson sudhanshu trivedi

नेशनल हेराल्ड केस सहित कई अन्य मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन के दूतावास से आर्थिक सहयोग मिला था.

bjp speaks on congress while press conference
भाजपा प्रेस कॉन्फ्रेंस बोला कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 6:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गांधी परिवार पर एक बार फिर से हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए देश में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया है. यही नहीं भाजपा ने राजीव गांधी फाउंडेशन में लिए गए चंदे में देश विरोधी ताकतों से भी चंदा लेने का आरोप को भी एक बार फिर से दोहराया.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है, लेकिन इस देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें जब तक कार्यों में विघ्न डालने का मौका नहीं मिलता, उन्हें असुविधा होने लगती है. कांग्रेस इसी विघ्न संतोषी मनोवृत्ति की पार्टी है.' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस ने न सिर्फ देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया बल्कि कांग्रेस के बाद से ही देश में परिवारवाद भी पनपा.

उन्होंने कहा की 'भारत की राजनीति में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घातक तुष्टिकरण से भरे हुए अल्पसंख्यकवाद के युग प्रवर्तक और सभी तथाकथित सेकुलर दलों की पथ प्रदर्शक रही कांग्रेस पार्टी, यदा कदा प्रवचन की मुद्रा में रहती है और किसी न किसी प्रकार से निराधार आरोप लगाने की प्रयास करती है.' भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अग्निवीर योजना पर हो रहे विरोध पर भी कटाक्ष किया और नाम लिए बिना सांकेतिक रूप से कांग्रेस को विकास विरोधी पार्टी बताया.

यही नहीं, उन्होंने नेशनल हेराल्ड के मामले को भी उठाते हुए कहा कि, 'नेशनल हेराल्ड केस में कुल 90 करोड़ रुपये का ऋण था. ये ऋण कांग्रेस पार्टी का वो संगठन नहीं चुका सका था, जिसके 3 अखबार चलते थे. उसी समय राजीव गांधी फाउंडेशन को 100 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन के दूतावास से आर्थिक सहयोग मिला था.' उन्होंने आगे कहा, 'और यदि गांधी परिवार इतनी सारी आर्थिक सहायता राजीव गांधी फाउंडेशन को दिला सकता था, तो नेशनल हेराल्ड को क्यों नहीं आर्थिक सहायता दिलाई गई.' उन्होंने आरोप लगाया कि, 'नेशनल हेराल्ड के लिए गए ऋण के पीछे की मंशा कुछ और नहीं बल्कि धन संचित करना और ऋण की आड़ में बहुत बड़ी संपत्ति पर अपना अधिग्रहण करना था.'

यह भी पढ़ें-नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, 'कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोप में आज बेल पर हैं, इसलिए कांग्रेस को किसी भी प्रकार का नैतिक आधार नहीं है कि वो देश के विषय में कुछ भी बोल सकें.' वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए त्रिवेदी ने कहा की, 'महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मीट पर बैन लगाया गया है जिसपर राजनीति की जा रही है. मगर उन्हें बताना चाहता हूं की कांग्रेस और एनसीपी की पूर्ववर्ती सरकार ने भी उन क्षेत्रों में पर्युषण पर्व के दौरान मीट पर बैन लगाया था, इसलिए इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.'

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने गांधी परिवार पर एक बार फिर से हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप दोहराते हुए देश में परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताया है. यही नहीं भाजपा ने राजीव गांधी फाउंडेशन में लिए गए चंदे में देश विरोधी ताकतों से भी चंदा लेने का आरोप को भी एक बार फिर से दोहराया.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है, लेकिन इस देश में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें जब तक कार्यों में विघ्न डालने का मौका नहीं मिलता, उन्हें असुविधा होने लगती है. कांग्रेस इसी विघ्न संतोषी मनोवृत्ति की पार्टी है.' भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, 'कांग्रेस ने न सिर्फ देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया बल्कि कांग्रेस के बाद से ही देश में परिवारवाद भी पनपा.

उन्होंने कहा की 'भारत की राजनीति में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घातक तुष्टिकरण से भरे हुए अल्पसंख्यकवाद के युग प्रवर्तक और सभी तथाकथित सेकुलर दलों की पथ प्रदर्शक रही कांग्रेस पार्टी, यदा कदा प्रवचन की मुद्रा में रहती है और किसी न किसी प्रकार से निराधार आरोप लगाने की प्रयास करती है.' भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अग्निवीर योजना पर हो रहे विरोध पर भी कटाक्ष किया और नाम लिए बिना सांकेतिक रूप से कांग्रेस को विकास विरोधी पार्टी बताया.

यही नहीं, उन्होंने नेशनल हेराल्ड के मामले को भी उठाते हुए कहा कि, 'नेशनल हेराल्ड केस में कुल 90 करोड़ रुपये का ऋण था. ये ऋण कांग्रेस पार्टी का वो संगठन नहीं चुका सका था, जिसके 3 अखबार चलते थे. उसी समय राजीव गांधी फाउंडेशन को 100 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन के दूतावास से आर्थिक सहयोग मिला था.' उन्होंने आगे कहा, 'और यदि गांधी परिवार इतनी सारी आर्थिक सहायता राजीव गांधी फाउंडेशन को दिला सकता था, तो नेशनल हेराल्ड को क्यों नहीं आर्थिक सहायता दिलाई गई.' उन्होंने आरोप लगाया कि, 'नेशनल हेराल्ड के लिए गए ऋण के पीछे की मंशा कुछ और नहीं बल्कि धन संचित करना और ऋण की आड़ में बहुत बड़ी संपत्ति पर अपना अधिग्रहण करना था.'

यह भी पढ़ें-नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि, 'कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष भ्रष्टाचार के आरोप में आज बेल पर हैं, इसलिए कांग्रेस को किसी भी प्रकार का नैतिक आधार नहीं है कि वो देश के विषय में कुछ भी बोल सकें.' वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए त्रिवेदी ने कहा की, 'महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मीट पर बैन लगाया गया है जिसपर राजनीति की जा रही है. मगर उन्हें बताना चाहता हूं की कांग्रेस और एनसीपी की पूर्ववर्ती सरकार ने भी उन क्षेत्रों में पर्युषण पर्व के दौरान मीट पर बैन लगाया था, इसलिए इसपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.'

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.