लखनऊ : हाल ही में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मथुरा से रथ यात्रा शुरू की थी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) भी शिवपाल के साथ रथ पर सवार दिखे थे.
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे थे, ऐसे में यह भी कयास लगाए जाने लगे कि आचार्य प्रमोद कृष्णम भी कांग्रेस से हाथ छुड़ाकर शिवपाल के साथ जा सकते हैं, लेकिन मंगलवार को प्रियंका गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले मंच पर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे. उन्होंने खुद इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया.
इस दौरान प्रियंका ने एक मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से 2022 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने का ऐलान कर दिया. इसके गवाह आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बने.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में 40% महिलाओं को टिकट दिए जाएंगे, यह घोषणा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने की. इस निर्णय का स्वागत होना चाहिए. यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इसकी सराहना होनी चाहिए और इसका समर्थन किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह फैसला देश की राजनीति को बदलकर रख देगा. बाकी राजनीतिक पार्टियों को अपने-अपने इस फैसले का अनुसरण करना चाहिए. जब आचार्य प्रमोद कृष्णम से पूछा गया कि क्या आप शिवपाल के साथ जा रहे हैं या शिवपाल को कांग्रेस के साथ ला रहे हैं?
तो उन्होंने कहा कि न मैं कहीं जा रहा हूं, न वो कहीं आ रहे हैं, लेकिन शिवपाल यादव एक कद्दावर नेता हैं. उनसे मेरे बहुत निजी संबंध हैं. अगर समाजवादी पार्टी उन्हें सम्मान नहीं दे पा रही है, उनका सम्मान नहीं कर रही है तो फिर कांग्रेस पार्टी का दिल और दरवाजे दोनों खुले हैं.
यह भी पढ़ें-UP Election 2022: यूपी में 40% महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. भारत सरकार को बांग्लादेश की सरकार से तुरंत बात करनी चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खुद प्रियंका गांधी भी उम्मीदवार बनेंगी तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला प्रियंका गांधी खुद करेंगी.