ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप का हवाला देकर भाजपा पर निशाना साधा, जांच की मांग

कांग्रेस ने एक कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल भाजपा के नेताओं के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की.

भाजपा पर निशाना साधा
भाजपा पर निशाना साधा
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 11:04 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने एक कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि इसमें बंगाल भाजपा के कुछ नेताओं पर भ्रष्टाचार और कदाचार का आरोप लगा है जिसकी जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि भी नहीं हुई है.

भाजपा पर निशाना साधा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, 'इस ऑडियो में जो बातें की गई हैं वो गंभीर और घिनौनी भी हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.'

सुप्रिया ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी इस पर चुप है जो निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'क्या प्रधान मंत्री, गृह मंत्री या भाजपा अध्यक्ष अपनी चुप्पी तोड़ेंगे.'

वायरल ऑडियो में कथित तौर पर दावा किया गया है कि टिकट के बदले पैसे की मांग की गई. जबकि दूसरा व्यक्ति उन्हें पश्चिम बंगाल के शीर्ष नेताओं के कदाचार के बारे में समझा रहा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑडियो क्लिप दूसरा शख्स जिनकी बात कर रहा था वे पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष हैं.

पढ़ें- दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार वाला बिल राज्यसभा से भी पारित

कांग्रेस सांसद अमी याज्ञिक ने कहा, 'ऑडियो की सामग्री से पता चलता है कि ये उन नामों से जुड़ा मसला है जिन्हें सार्वजनिक जीवन में ऐसा नहीं होना चाहिए. ये लोग औरों पर हमेशा उंगलियां उठाते हैं.' उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को मामले में दखल देना चाहिए.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने एक कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि इसमें बंगाल भाजपा के कुछ नेताओं पर भ्रष्टाचार और कदाचार का आरोप लगा है जिसकी जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि भी नहीं हुई है.

भाजपा पर निशाना साधा

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, 'इस ऑडियो में जो बातें की गई हैं वो गंभीर और घिनौनी भी हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.'

सुप्रिया ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी इस पर चुप है जो निंदनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'क्या प्रधान मंत्री, गृह मंत्री या भाजपा अध्यक्ष अपनी चुप्पी तोड़ेंगे.'

वायरल ऑडियो में कथित तौर पर दावा किया गया है कि टिकट के बदले पैसे की मांग की गई. जबकि दूसरा व्यक्ति उन्हें पश्चिम बंगाल के शीर्ष नेताओं के कदाचार के बारे में समझा रहा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऑडियो क्लिप दूसरा शख्स जिनकी बात कर रहा था वे पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष हैं.

पढ़ें- दिल्ली में एलजी को ज्यादा अधिकार वाला बिल राज्यसभा से भी पारित

कांग्रेस सांसद अमी याज्ञिक ने कहा, 'ऑडियो की सामग्री से पता चलता है कि ये उन नामों से जुड़ा मसला है जिन्हें सार्वजनिक जीवन में ऐसा नहीं होना चाहिए. ये लोग औरों पर हमेशा उंगलियां उठाते हैं.' उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को मामले में दखल देना चाहिए.

Last Updated : Mar 24, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.