ETV Bharat / bharat

असम : बीटीआर में संगठनात्मक मामलों को देखने, कांग्रेस ने किया समितियों का गठन - committees to look into organizational matters in BTR

असम में पर्वतीय जिलों और बीटीआर में संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए कांग्रेस ने समितियों का गठन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

congress
congress
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:34 PM IST

गुवाहाटी : असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने राज्य के तीन पर्ववतीय जिलों और बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में पार्टी के संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए दो समितियों का गठन किया है.

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक की अध्यक्षता में रविवार को पर्वतीय जिलों-कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया.

विधायक शशिकांत दास और गोलप सैकिया समिति के सदस्य हैं, जबकि मानस बोरा इसके संयोजक हैं.

बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में पार्टी के संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए शनिवार को लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक और समिति का गठन किया गया था.

पढ़ें :- विपक्षी दलों ने जेपीसी गठन के लिए राष्ट्रपति से किया हस्तक्षेप का अनुरोध

लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोगोई के अलावा समिति के अन्य सदस्यों में विधायक जादव स्वारगियारी और अब्दुस शोभन अली सरकार, बिस्ती बासुमतारी, शंकर प्रसाद रॉय, ज्वेल टुडू और क्लेंगडन इंगती शामिल हैं.

शर्मा ने कहा कि समिति के संयोजक भास्कर दहल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी : असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने राज्य के तीन पर्ववतीय जिलों और बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में पार्टी के संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए दो समितियों का गठन किया है.

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि लोकसभा सदस्य अब्दुल खालिक की अध्यक्षता में रविवार को पर्वतीय जिलों-कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग और दीमा हसाओ के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया.

विधायक शशिकांत दास और गोलप सैकिया समिति के सदस्य हैं, जबकि मानस बोरा इसके संयोजक हैं.

बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में पार्टी के संगठनात्मक मामलों को देखने के लिए शनिवार को लोकसभा सांसद गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक और समिति का गठन किया गया था.

पढ़ें :- विपक्षी दलों ने जेपीसी गठन के लिए राष्ट्रपति से किया हस्तक्षेप का अनुरोध

लोकसभा में पार्टी के उपनेता गोगोई के अलावा समिति के अन्य सदस्यों में विधायक जादव स्वारगियारी और अब्दुस शोभन अली सरकार, बिस्ती बासुमतारी, शंकर प्रसाद रॉय, ज्वेल टुडू और क्लेंगडन इंगती शामिल हैं.

शर्मा ने कहा कि समिति के संयोजक भास्कर दहल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.