नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक मैदान में दो दलित लड़कियों के मृत मिलने और एक लड़की को गंभीर स्थिति में पाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' सत्ताधारी पार्टी का एक नारा नहीं बल्कि एक चेतावनी थी.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, 'पहले हाथरस की घटना, और अब उन्नाव, उत्तर प्रदेश अपराध का केंद्र बन रहा है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधों के खिलाफ लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ का नारा जैसे एक चेतावनी थी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'वह चुप क्यों है? वह यूपी से सांसद हैं.' वह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. क्या उन्होंने इन लड़कियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण ट्वीट भी किया है? मुझे लगता है कि अब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी केवल उन्हीं मामलों में बोलता है, जो भाजपा सरकार को लाभ पहुंचा सकते हैं.
कांग्रेस ने 2017 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें वह महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर समाजवादी पार्टी सरकार से सवाल कर रही थी.
लांबा ने मांग की कि घायल लड़की को एम्स में इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाए और उसे समय पर उपचार दिया जाए. क्योंकि वह सच्चाई सामने ला सकती है और दोषियों की पहचान कर सकती है.
पढ़ें - यूपी पुलिस के 'आतंकी' आरोपों पर भड़की पीएफआई, सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि 13 ,16 और 17 साल की उम्र की लड़कियां बुधवार दोपहर को जानवरों का चारा लेने के लिए घर से निकली थीं. उन्हें देर शाम बेहोशी की हालत में खेत में बंधा पाया गया. इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया गया और एक की हालत गंभीर थी.