अहमदाबाद : केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुजरात के केवडिया में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस फोर जू डायरेक्टर्स की शरूआत की. इस कांफ्रेंस में देश भर में जीव संग्रहालयों को कैसे बहेतर बनाया जा सकता है उस पर चर्चा की गई.
इस समारोह के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने लखीमपुर घटना का जिक्र किया और कहा की यह दुखद है की लखीमपुर घटना की आड़ में कांग्रेस और सपा राजनीतिक रोटियां सेक रही हैं.
उन्होंने कहा कि आशिष मिश्रा की गिरफ़्तारी से साबित होता है की हमारी सरकार कोई बात छुपाती नहीं है और हम न्याय के साथ हैं. केंद्रीयमंत्री ने कहा कि घटना को लेकर हमने न्यायिक समिति का गठन किया है और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजा भी दिया है.
पढ़ें - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान करने की तैयारी
चुनाव के कारण लोग किसानों के बल गलाने का काम कर रहे हैं, जिससे जनता का कल्याण नहीं होगा, कल्याण का काम विकास से होता है, जो उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कर रही है.