धारवाड़ (कटक) : कांग्रेस के एक नेता को यहां एक स्पा में काम करने वाली अपनी कर्मचारी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार को जब वह स्पा में आईं तो कांग्रेस नेता मनोज करजागी ने उसे पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. करजागी कांग्रेस पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े थे और सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें उत्तर पश्चिम कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम का निदेशक बनाया गया था.
पढ़ें- अभिनेत्री यौन हमला मामले में पीड़िता के बारे में जार्ज की आपत्तिजनक टिप्पणी से विवाद
PTI