तिनखोंग : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हाथी की तरह कांग्रेस के दांत खाने के लिए कुछ और तथा दिखाने के लिए कुछ और हैं. डिब्रूगढ़ जिले के तिनखोंग में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे नड्डा ने कांग्रेस पर 'अवसरवाद की राजनीति' करने का आरोप लगाया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी पार्टी सत्ता में आई तो असम 'अंधकार' की ओर ब़ढ़ने लगेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य अवसरवाद की राजनीतिक करना है. वह केरल में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर माकपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है और पश्चिम बंगाल तथा असम में उससे हाथ मिला रखा है. उन्होंने कहा कि 'हाथी के दातों की तरह, कांग्रेस के दांत भी दिखाने के कुछ और तथा खाने के कुछ और हैं. वह हमेशा कहती कुछ है लेकिन करती उसके विपरीत है. वह समाज को बांट रही है.
विकास के लिए मोदी का साथ
नड्डा ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि विपक्षी दल के सत्ता में आने का अर्थ अंधेरे दिनों की शुरुआत है जबकि भाजपा का मतलब विकास है. उन्होंने कहा कि 'यदि आप अंधेरा चाहते हैं तो कांग्रेस के साथ चले जाएं लेकिन यदि आप विकास चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ थाम लें. नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही असम तथा पूर्वोत्तर की उपेक्षा की और इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया.
कांग्रेस ने अपनाया दोहरा मापदंड
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोहरे मापदंड के चलते विकास के पहिए पूरी तरह रुक गए थे. उसने असम की सभ्यता पर हमला किया और राज्य की संस्कृति को दरकिनार कर दिया. लेकिन भाजपा विकास लेकर आई और असम की संस्कृति तथा भाषा की रक्षा की. नड्डा ने दावा किया कि विपक्षी दल ने असम के लोगों की सुरक्षा को कोई महत्व नहीं दिया और 50 साल तक बोडो समस्या को भी हल नहीं किया.
असमिया संस्कृति पर दिया जोर
उन्होंने कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कभी बदरुद्दीन अजमल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया. लेकिन उनके बेटे ने एआईयूडीएफ के लिये बाहें फैला दीं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यही अवसरवाद है. आप असमिया संस्कृति की रक्षा कैसे करेंगे? अजमल से हाथ मिलाकर?
यह भी पढ़ें-शरद पवार ने गृह मंत्री देशमुख का किया बचाव, कहा-आरोपों में सच्चाई नहीं
असम में तीन चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 27 मार्च, दूसरे चरण में एक अप्रैल और तीसरे चरण में छह अप्रैल को मतदान होना है.