ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने ओबीसी का अपमान किया, बीजेपी ने इस समुदाय से देश को पहला पीएम दिया: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को गुजरात एसटी की 321 नई बसों को हरी झंडी दिखाई. दोपहर में मोदी समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी शामिल हुए, जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : May 21, 2023, 9:37 PM IST

सुनिए शाह ने क्या कहा

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात में परिवहन निगम की 321 नई बसों को हरी झंडी दिखाई. वहीं, मोदी समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी शामिल हुए. अधिवेशन में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी समुदाय को महत्व नहीं दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर केंद्र में अपने शासन के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग को परेशान करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा ही थी जिसने नरेंद्र मोदी के रूप में देश को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री दिया.

बसों को दिखाई हरी झंडी
बसों को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी समाज के विभिन्न मुद्दों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी समाज पर सवाल उठाने वाले के खिलाफ पूर्णेश मोदी ने लड़ाई लड़ी है और इसमें उनकी जीत हुई है, पूरा मोदी समाज और हम उनके साथ हैं.

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव जाकर संगठन बनाया, जिसके आधार पर देखा गया कि क्या बदलाव किया जा सकता है. कांग्रेस के शासन में ओबीसी समाज को नीचा दिखाने का काम किया गया है.

बीजेपी की सरकार आई तो ओबीसी समुदाय को सम्मान मिला, बीजेपी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, केंद्रीय विद्यालय में ओबीसी आरक्षण, नीट परीक्षा और तमाम चीजें लेकर आई है, मोदी सरकार ने 9 साल में ओबीसी समाज के लिए कई काम किए हैं. 13 करोड़ लोगों के घरों में सिलेंडर, 10 करोड़ घरों में शौचालय, 3 करोड़ लोगों के घरों में 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया गया है.

कई परियोजनाओं का उद्घाटना किया : अमित शाह ने शाम को 360 करोड़ की लागत से अहमदाबाद नगर निगम द्वारा निर्मित नारनपुरा व्यायामशाला और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. उसके बाद एसजी हाईवे पर छारोड़ी झील का उद्घाटन किया. एसजी हाईवे पर फन ब्लास्ट के पास चांदलोडिया में सीवेज पंपिंग स्टेशन, गोटा में फायर स्टेशन और स्टाफ क्वार्टर, नवा वार्ड में रैन बसेरा, चांदलोडिया में रीडिंग हॉल समेत अन्य परियोजनाओं की सौगात दी. शाह ने अमूल इकाई में उन्नत जैविक परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया.

पढ़ें- गुजरात में ओखा का एनएसीपी समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण का केन्द्र बनेगा: अमित शाह

सुनिए शाह ने क्या कहा

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात में परिवहन निगम की 321 नई बसों को हरी झंडी दिखाई. वहीं, मोदी समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी शामिल हुए. अधिवेशन में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी ओबीसी समुदाय को महत्व नहीं दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर केंद्र में अपने शासन के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग को परेशान करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा ही थी जिसने नरेंद्र मोदी के रूप में देश को पहला ओबीसी प्रधानमंत्री दिया.

बसों को दिखाई हरी झंडी
बसों को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी समाज के विभिन्न मुद्दों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी समाज पर सवाल उठाने वाले के खिलाफ पूर्णेश मोदी ने लड़ाई लड़ी है और इसमें उनकी जीत हुई है, पूरा मोदी समाज और हम उनके साथ हैं.

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गांव-गांव जाकर संगठन बनाया, जिसके आधार पर देखा गया कि क्या बदलाव किया जा सकता है. कांग्रेस के शासन में ओबीसी समाज को नीचा दिखाने का काम किया गया है.

बीजेपी की सरकार आई तो ओबीसी समुदाय को सम्मान मिला, बीजेपी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, केंद्रीय विद्यालय में ओबीसी आरक्षण, नीट परीक्षा और तमाम चीजें लेकर आई है, मोदी सरकार ने 9 साल में ओबीसी समाज के लिए कई काम किए हैं. 13 करोड़ लोगों के घरों में सिलेंडर, 10 करोड़ घरों में शौचालय, 3 करोड़ लोगों के घरों में 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया गया है.

कई परियोजनाओं का उद्घाटना किया : अमित शाह ने शाम को 360 करोड़ की लागत से अहमदाबाद नगर निगम द्वारा निर्मित नारनपुरा व्यायामशाला और पुस्तकालय का उद्घाटन किया. उसके बाद एसजी हाईवे पर छारोड़ी झील का उद्घाटन किया. एसजी हाईवे पर फन ब्लास्ट के पास चांदलोडिया में सीवेज पंपिंग स्टेशन, गोटा में फायर स्टेशन और स्टाफ क्वार्टर, नवा वार्ड में रैन बसेरा, चांदलोडिया में रीडिंग हॉल समेत अन्य परियोजनाओं की सौगात दी. शाह ने अमूल इकाई में उन्नत जैविक परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया.

पढ़ें- गुजरात में ओखा का एनएसीपी समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण का केन्द्र बनेगा: अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.