अहमदबाद : संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन 2021 गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी में शुरू हो गया है. संयुक्त कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों के थिएटराइजेशन, आत्मनिर्भरता और क्षेत्र में बढ़ते खतरे पर प्रमुख फोकस रहेगा.
यह भी उम्मीद है कि इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी सेना का रणनीतिक मार्गदर्शन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच मार्च को भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडरों को संबोधित करेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को संबोधित करेंगे.
सम्मेलन के दौरान नई वायु रक्षा कमान और समुद्री कमान की स्थापना पर चर्चा की जाएगी. वायु रक्षा कमान के कार्यान्वयन और समय सीमा पर भी चर्चा की जाएगी. फोकस क्षेत्रों में सेना के लिए एक थिएटर कमांड का गठन भी शामिल है. थिएटर कमांड का गठन युद्ध और शांति के दौरान तीनों सेनाओं की क्षमताओं और युद्ध क्षमता का तालमेल सुनिश्चित करेगा.
वायु रक्षा कमान और समुद्री कमान पिछले साल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत द्वारा घोषित भारतीय सशस्त्र बल योजना का हिस्सा है. नव निर्मित सैन्य विभाग पिछले एक साल से थिएटर कमांड के साथ एक संयुक्त सैन्य कमान के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें-जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन बनना चाहिए पीएम मोदी का 'कैच द रेन' अभियान
रक्षा मंत्रालय के सचिव संबंधित विंग के बारे में प्रस्तुतियां देंगे. पीएम मोदी राष्ट्रीय व आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने वाले क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा करेंगे. साथ ही पीएम सशस्त्र बलों को रणनीतिक मार्गदर्शन देंगे.