श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक कॉलेज शिक्षक को कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था बाधित करने और लोगों को उकसाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी.
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की पुलिस की एक टीम ने शनिवार को उधमपुर जिले के एक कॉलेज से शब्बीर अहमद को गिरफ्तार किया है. वह कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था बाधित करने की कोशिश कर रहे थे और लोगों को उकसा रहे थे.
पढ़ें - जम्मू कश्मीर : रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमीट्रिक जानकारी जुटाने का काम शुरू