ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में ठंड का कहर, कश्मीर में फिर हुई बर्फबारी

Cold waves
शीतलहर जारी
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 11:35 AM IST

11:22 January 10

जम्मू-कश्मीर में कोहरे और ठंड का असर

श्रीनगर में कोहरे और ठंड के कारण रविवार को जम्मू-कश्मीर में पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही दोनों पर ही असर पड़ा. मौसम कार्यालय ने कहा, दिन के अगले घंटों में मौसम में सुधार होगा. स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग (मीट) के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कल जैसी स्थिति बनी हुई है, लेकिन गुजरते दिन के साथ स्थिति बेहतर होती जाएगी.

ठंड से सामान्य जनजीवन पर असर

यहां पर अभी 40 दिनों की भीषण ठंड 'चिल्लई कलां' चल रही है, जो 31 जनवरी को खत्म होगी. इस बीच रविवार को श्रीनगर में तापमान माइनस 2.6 डिग्री, पहलगाम में माइनस 5.9 और गुलमर्ग में माइनस 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.

लद्दाख के लेह में तापमान माइनस 16.3 रहा. जम्मू के कटरा शहर में रात का सबसे कम तापमान 9.5, कटरा में 7.6, बटोटे में 2.6, बेनिहाल में 1.4 और भद्रवाह में 0.2 डिग्री रहा.

10:52 January 10

दिल्ली का तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस

बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर चलने वाली सर्द हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी तक पारे में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. 

10:52 January 10

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला का हाल

सफदरजंग वेधशाला में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था. बीते शुक्रवार का तापमान 9.6 डिग्री और बृहस्पतिवार को 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह पिछले चार साल में जनवरी में सबसे ज्यादा है.

10:52 January 10

राष्ट्रीय राजधानी का मौसम

पश्चिमी विक्षोभों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आसमान पर लगातार बादल छाये हुए हैं, जिस वजह से से तीन जनवरी से ही तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया.अधिकारी ने बताया कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं शनिवार से मैदानी इलाकों की ओर चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे तापमान में गिरावट आने लगी है.

09:39 January 10

दिल्ली में कोहरे के कारण विज़िबिलिटी हुई कम

विज़िबिलिटी हुई कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी (दृश्यता) कम हुई. जहांगीरपुरी और जीटी करनाल रोड पर आवाजाही कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

09:36 January 10

प्रयागराज में ठंड से बचने के लिए आग का सहारा

प्रयागराज में ठंड का कहर

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रयागराज में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

07:40 January 10

श्रीनगर में बर्फबारी

Cold waves
श्रीनगर में बर्फबारी

जम्मू और कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद श्रीनगर में लोग कई तरह की इग्लू और बर्फ की मूर्तियां बना रहे हैं. इस दौरान एक छात्र ज़ैना इज्तिबा ने कहा, हम बर्फ से कई चीजें बना सकते हैं- जैसे स्नोमैन, स्नो शेल्टर, कार और इग्लू. मैं बहुत उत्साहित हूं.

06:52 January 10

शीतलहर लाइव अपडेट

नई दिल्ली : उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है, जबकि कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके चलते केंद्र शासित प्रदेश में उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कश्मीर में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई.

दिल्ली का तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि शहर में तीन जनवरी से लगातार तापमान सामान्य तापमान से अधिक बना हुआ है. सफदरजंग वेधशाला ने बीते शुक्रवार को तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, बीते बृहस्पतिवार को तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो कि पिछले चार वर्षों में जनवरी में सबसे ज्यादा था.

राष्ट्रीय राजधानी में छाये बादल

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है क्योंकि बीते शनिवार से बर्फीले पहाड़ों से उत्तरपश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलनी शुरू हुई हैं.

जम्मू-कश्मीर में फिर हुई बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और घाटी के कुछ अन्य इलाकों में बीते शनिवार को फिर बर्फबारी हुई, जिससे यहां हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हुआ. उन्होंने बताया कि ताजा बर्फबारी तड़के शुरू हुई. इस सप्ताह की शुरुआत में लगातार चार दिन तक बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढंका नजर आया.

जम्मू-कश्मीर के इन स्थानों का हाल बेहाल

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8.30 बजे तक श्रीनगर में चार इंच बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम में पांच इंच, अनंतनाग में तीन, शोपियां में तीन और पुलवामा में चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में दो इंच बर्फ गिरी वहीं मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदेरबल जिलों में तीन इंच बर्फबारी हुई.

घाटी के कुछ अन्य इलाकों में बारिश

अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट और दक्षिण में पहलगाम पर्यटन स्थल पर बर्फबारी की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि घाटी के कुछ अन्य इलाकों में बारिश भी हुई.

14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विभाग के कार्यालय ने बीती शनिवार को जम्मू-कश्मीर में दूर-दराज के स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. विभाग ने यह भी कहा था कि भारी मात्रा में बर्फबारी का पूर्वानुमान नहीं है और मौसम 14 जनवरी तक शुष्क रहने की संभावना है.

हवाई यातायात प्रभावित, उड़ानों में देरी  

अधिकारियों ने कहा कि ताजा बर्फबारी के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ और श्रीनगर हवाई अड्डे से विमान परिचालन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हवाईपट्टी पर बर्फ जमा होने के कारण विमान संचालन में बाधा आ रही है और इससे कई उड़ानों में देरी हुई है. कुछ और दिन भी उड़ानों में देरी होने की संभावना है, वहीं कई उड़ानें रद्द भी की गई हैं. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सातवें दिन भी यातायात के लिए बंद रहा.

भारी बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद

उन्होंने कहा कि 260 किलोमीटर लंबा राजमार्ग इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद हो गया था, जिसे बीते शुक्रवार को साफ कर दिया गया और सबसे पहले फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दी गई, लेकिन यहां अभी किसी नए यातायात को अनुमति नहीं दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

हिमाचल का सबसे ठंडा स्थान

हिमाचल प्रदेश में, केलांग और कल्पा में तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहा. शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, आदिवासी जिला लाहौल और स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग माइनस नौ डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

हिमाचल के शहरों का हाल

उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. मनाली, डलहौजी और कुफरी में तापमान क्रमशः 1, 2.5 और 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. हालांकि, इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब हुआ ठंडा

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में तापमान क्रमश: 9.4 डिग्री, 10.7 डिग्री और 10.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पठानकोट, आदमपुर, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर का तापमान क्रमश: 11.6 डिग्री, 8.7 डिग्री, 6.3 डिग्री, 7.5 डिग्री और 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

हरियाणा में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में तापमान क्रमश: 9.6 डिग्री, 7.2 डिग्री और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा का न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.5 डिग्री, 10.8 डिग्री, 8.8 डिग्री और 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, लुधियाना और सिरसा में कोहरा छाया रहा.

राजस्‍थान कड़ाके की सर्दी की चपेट में

राजस्‍थान के अधिकांश हिस्‍से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे कम तापमान पाली के एरनपुरा में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीते शुक्रवार रात बीकानेर में 6.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7.2 डिग्री, जैसलमेर में 7.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह बाड़मेर में यह 8.1 डिग्री, चुरू में 9.5 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री व पिलानी में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्‍थान में छाये बादल, चली सर्द हवाएं

इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्‍य के कोटा, बूंदी तथा सवाई माधोपुर में क्रमश 18.7 मिमी, चार मिमी व दो मिमी बारिश हुई है. राज्‍य के अनेक जिलों में बीते शनिवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. राजधानी जयपुर में भी बादल छाये रहे और सर्द हवाएं चलीं.

राज्‍य के उत्तरी भागों में शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, राज्‍य में आने वाले चौबीस घंटों में सर्दी और जोर पकड़ेगी. इसके अनुसार, 10 जनवरी से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, जबकि 11-12 जनवरी राज्‍य के उत्तरी भागों में शीतलहर चलेगी.

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गरज और हल्‍की बारिश  

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ हल्‍की बारिश हुई, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहा.

यूपी के इन शहरों में तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज में तापमान 15.4 डिग्री, गोरखपुर में 12.0 डिग्री, झांसी में 13.5 डिग्री, वाराणसी में 14.1 डिग्री और मेरठ में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ राज्य का सबसे ठंडा स्थान था, जहां पारा 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

मौसम शुष्क

विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 11 जनवरी और 12 जनवरी को सुबह अलग-अलग स्थानों पर मौसम शुष्क रहने और कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में शीतलहर

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के दौरान तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है, जिससे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 11 से 13 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

11:22 January 10

जम्मू-कश्मीर में कोहरे और ठंड का असर

श्रीनगर में कोहरे और ठंड के कारण रविवार को जम्मू-कश्मीर में पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही दोनों पर ही असर पड़ा. मौसम कार्यालय ने कहा, दिन के अगले घंटों में मौसम में सुधार होगा. स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग (मीट) के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कल जैसी स्थिति बनी हुई है, लेकिन गुजरते दिन के साथ स्थिति बेहतर होती जाएगी.

ठंड से सामान्य जनजीवन पर असर

यहां पर अभी 40 दिनों की भीषण ठंड 'चिल्लई कलां' चल रही है, जो 31 जनवरी को खत्म होगी. इस बीच रविवार को श्रीनगर में तापमान माइनस 2.6 डिग्री, पहलगाम में माइनस 5.9 और गुलमर्ग में माइनस 7.8 डिग्री दर्ज किया गया.

लद्दाख के लेह में तापमान माइनस 16.3 रहा. जम्मू के कटरा शहर में रात का सबसे कम तापमान 9.5, कटरा में 7.6, बटोटे में 2.6, बेनिहाल में 1.4 और भद्रवाह में 0.2 डिग्री रहा.

10:52 January 10

दिल्ली का तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस

बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर चलने वाली सर्द हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी तक पारे में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. 

10:52 January 10

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला का हाल

सफदरजंग वेधशाला में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था. बीते शुक्रवार का तापमान 9.6 डिग्री और बृहस्पतिवार को 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह पिछले चार साल में जनवरी में सबसे ज्यादा है.

10:52 January 10

राष्ट्रीय राजधानी का मौसम

पश्चिमी विक्षोभों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आसमान पर लगातार बादल छाये हुए हैं, जिस वजह से से तीन जनवरी से ही तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया.अधिकारी ने बताया कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं शनिवार से मैदानी इलाकों की ओर चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे तापमान में गिरावट आने लगी है.

09:39 January 10

दिल्ली में कोहरे के कारण विज़िबिलिटी हुई कम

विज़िबिलिटी हुई कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी (दृश्यता) कम हुई. जहांगीरपुरी और जीटी करनाल रोड पर आवाजाही कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

09:36 January 10

प्रयागराज में ठंड से बचने के लिए आग का सहारा

प्रयागराज में ठंड का कहर

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रयागराज में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

07:40 January 10

श्रीनगर में बर्फबारी

Cold waves
श्रीनगर में बर्फबारी

जम्मू और कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद श्रीनगर में लोग कई तरह की इग्लू और बर्फ की मूर्तियां बना रहे हैं. इस दौरान एक छात्र ज़ैना इज्तिबा ने कहा, हम बर्फ से कई चीजें बना सकते हैं- जैसे स्नोमैन, स्नो शेल्टर, कार और इग्लू. मैं बहुत उत्साहित हूं.

06:52 January 10

शीतलहर लाइव अपडेट

नई दिल्ली : उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है, जबकि कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से बर्फबारी हुई, जिसके चलते केंद्र शासित प्रदेश में उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कश्मीर में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई.

दिल्ली का तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि शहर में तीन जनवरी से लगातार तापमान सामान्य तापमान से अधिक बना हुआ है. सफदरजंग वेधशाला ने बीते शुक्रवार को तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, बीते बृहस्पतिवार को तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो कि पिछले चार वर्षों में जनवरी में सबसे ज्यादा था.

राष्ट्रीय राजधानी में छाये बादल

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के ऊपर बादल छाए रहने की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है क्योंकि बीते शनिवार से बर्फीले पहाड़ों से उत्तरपश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलनी शुरू हुई हैं.

जम्मू-कश्मीर में फिर हुई बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और घाटी के कुछ अन्य इलाकों में बीते शनिवार को फिर बर्फबारी हुई, जिससे यहां हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हुआ. उन्होंने बताया कि ताजा बर्फबारी तड़के शुरू हुई. इस सप्ताह की शुरुआत में लगातार चार दिन तक बर्फबारी हुई, जिससे पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढंका नजर आया.

जम्मू-कश्मीर के इन स्थानों का हाल बेहाल

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8.30 बजे तक श्रीनगर में चार इंच बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम में पांच इंच, अनंतनाग में तीन, शोपियां में तीन और पुलवामा में चार इंच बर्फबारी दर्ज की गई. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में दो इंच बर्फ गिरी वहीं मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदेरबल जिलों में तीन इंच बर्फबारी हुई.

घाटी के कुछ अन्य इलाकों में बारिश

अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की-रिजॉर्ट और दक्षिण में पहलगाम पर्यटन स्थल पर बर्फबारी की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि घाटी के कुछ अन्य इलाकों में बारिश भी हुई.

14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विभाग के कार्यालय ने बीती शनिवार को जम्मू-कश्मीर में दूर-दराज के स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. विभाग ने यह भी कहा था कि भारी मात्रा में बर्फबारी का पूर्वानुमान नहीं है और मौसम 14 जनवरी तक शुष्क रहने की संभावना है.

हवाई यातायात प्रभावित, उड़ानों में देरी  

अधिकारियों ने कहा कि ताजा बर्फबारी के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ और श्रीनगर हवाई अड्डे से विमान परिचालन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हवाईपट्टी पर बर्फ जमा होने के कारण विमान संचालन में बाधा आ रही है और इससे कई उड़ानों में देरी हुई है. कुछ और दिन भी उड़ानों में देरी होने की संभावना है, वहीं कई उड़ानें रद्द भी की गई हैं. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सातवें दिन भी यातायात के लिए बंद रहा.

भारी बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद

उन्होंने कहा कि 260 किलोमीटर लंबा राजमार्ग इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद हो गया था, जिसे बीते शुक्रवार को साफ कर दिया गया और सबसे पहले फंसे हुए वाहनों को जाने की अनुमति दी गई, लेकिन यहां अभी किसी नए यातायात को अनुमति नहीं दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

हिमाचल का सबसे ठंडा स्थान

हिमाचल प्रदेश में, केलांग और कल्पा में तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहा. शिमला मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा, आदिवासी जिला लाहौल और स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग माइनस नौ डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

हिमाचल के शहरों का हाल

उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया. मनाली, डलहौजी और कुफरी में तापमान क्रमशः 1, 2.5 और 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में ठंड का कहर

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. हालांकि, इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

पंजाब हुआ ठंडा

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में तापमान क्रमश: 9.4 डिग्री, 10.7 डिग्री और 10.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पठानकोट, आदमपुर, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर का तापमान क्रमश: 11.6 डिग्री, 8.7 डिग्री, 6.3 डिग्री, 7.5 डिग्री और 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

हरियाणा में कोहरे के साथ ठंड का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में तापमान क्रमश: 9.6 डिग्री, 7.2 डिग्री और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा का न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.5 डिग्री, 10.8 डिग्री, 8.8 डिग्री और 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, लुधियाना और सिरसा में कोहरा छाया रहा.

राजस्‍थान कड़ाके की सर्दी की चपेट में

राजस्‍थान के अधिकांश हिस्‍से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे कम तापमान पाली के एरनपुरा में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बीते शुक्रवार रात बीकानेर में 6.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7.2 डिग्री, जैसलमेर में 7.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह बाड़मेर में यह 8.1 डिग्री, चुरू में 9.5 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री व पिलानी में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजस्‍थान में छाये बादल, चली सर्द हवाएं

इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्‍य के कोटा, बूंदी तथा सवाई माधोपुर में क्रमश 18.7 मिमी, चार मिमी व दो मिमी बारिश हुई है. राज्‍य के अनेक जिलों में बीते शनिवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. राजधानी जयपुर में भी बादल छाये रहे और सर्द हवाएं चलीं.

राज्‍य के उत्तरी भागों में शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, राज्‍य में आने वाले चौबीस घंटों में सर्दी और जोर पकड़ेगी. इसके अनुसार, 10 जनवरी से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, जबकि 11-12 जनवरी राज्‍य के उत्तरी भागों में शीतलहर चलेगी.

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गरज और हल्‍की बारिश  

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ हल्‍की बारिश हुई, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहा.

यूपी के इन शहरों में तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज में तापमान 15.4 डिग्री, गोरखपुर में 12.0 डिग्री, झांसी में 13.5 डिग्री, वाराणसी में 14.1 डिग्री और मेरठ में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ राज्य का सबसे ठंडा स्थान था, जहां पारा 7.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

मौसम शुष्क

विभाग के अनुसार, 10 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 11 जनवरी और 12 जनवरी को सुबह अलग-अलग स्थानों पर मौसम शुष्क रहने और कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में शीतलहर

मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के दौरान तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई है, जिससे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 11 से 13 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.