कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से कथित कोयला चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सौकत मुल्ला से पूछताछ की है. बुधवार को शौकत मुल्ला से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक, कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मुल्ला सुबह सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश हुए और यहां केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में उनसे तीन पालियों में पूछताछ की गई.
सीबीआई को पता चला है कि आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में विभिन्न कोयला खदानों से एक से अधिक बार कोयला निकाला गया और राज्य के अन्य हिस्सों में आपूर्ति की गई. उन स्थानों में से एक दक्षिण 24 परगना का कैनिंग पूर्व क्षेत्र था, जहां कोयले की आपूर्ति की गई. सीबीआई जांच के दौरान यह भी पता चला कि कैनिंग ईस्ट क्षेत्र में कई ईंट-भट्ठे थे. शौकत मुल्ला का कथित तौर पर इन सभी ईंट भट्ठों से सीधा संपर्क है. नतीजतन सीबीआई को संदेह है कि अवैध रूप से निकाले गए कोयला ईंधन का इस्तेमाल संबंधित ईंट भट्ठों में किया गया.
एक सीबीआई अधिकारी ने बुधवार रात पूछताछ पूरी होने के तुरंत बाद कहा, 'शौकत से कोयला चोरी घोटाले और उनके कार्यालय में प्रभावशाली लोगों के साथ उनकी बैठक के बारे में सवाल किए गए थे, जिनमें कुछ वित्तीय सौदों को अंतिम रूप दिया गया था.'
पढ़ें- कोयला तस्करी मामला : अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ, टीएमसी ने बताया राजनीति से प्रेरित