धनबाद: बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया एक स्थित बंद पड़ी डेको आउटसोर्सिंग खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से मां-बेटी की मौत हो गई है, जो डुमरा के रहने वाली हैं. वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद मां-बेटी के शव को लेकर परिजन आनन-फानन में लेकर भाग गए हैं. इससे बीसीसीएल अधिकारी और पुलिस प्रशासन घटना से इनकार कर रहे हैं.
जिले में अवैध कोयला खनन में कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद कोयले का अवैध खनन और कारोबार रुकने का का नाम ले रहा है. अवैध तरीके से मुहानों से कोयला की कटाई अवैध कोयला कारोबारी करवा रहे हैं, जिसमें लगातार मजदूरों की मौत हो रही है. इसके बाद भी पुलिस और बीसीसीएल अवैध कोयला कारोबार को रोकने को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.
सोमवार को बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल एरिया वन के मंद्रा स्थित बंद डेको आउटसोर्सिंग माइंस में अवैध मुहाने में चाल धंस गई. चाल धंसने से मां-बेटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद आनन फानन में दोनों शव को लेकर परिजन भाग निकले. इसके साथ ही घायल दो लोगों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि, इस घटना से पुलिस और बीसीसीएल अधिकारी इनकार कर रहे हैं. यहां बता दें कि पिछले दिनों भी धनबाद जिला में खदान हादसे में कई लोगों की जान चली गयी थी.
ये भी पढ़ें - बोकारो में कोयला खदान ढहने से चार लोगों के फंसे होने की आशंका