गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लगता है कि गुंडे कानून से बेखौफ हैं. नेशनल हाईवे 48 से लगते नखड़ौला इलाके में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी के 600 रुपये मांगने पर गुंडों ने कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समेन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. करीब 8 युवकों के हमले से घबराकर सभी कर्मचारी भागने लगे. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें दौड़ा दौड़ाकर पीटा और फरार हो गये.
पिटाई में पेट्रोल पंप के तीन सेल्समैन को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वारदात बुधवार देर रात की है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई युवक लाठी और डंडे से पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बुरी तरह पीट रहे हैं. एक कर्मचारी जमीन पर गिर जाता है लेकिन गुंडे उसे पीटते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: गैंगस्टर राजेश बवाना के नाम पर फिरौती मांगने वाले 2 गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 लाख
ये वारदात गुरुग्राम के नखड़ौला इलाके की है. बताया जा रहा है कि यूपी के रहने वाले कृष्ण, रायबरेली के बैजू और गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले आकाश इसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर काम करते हैं. बुधवार देर रात HR 36 AJ 6792 नंबर की आर्टिगा गाड़ी सीएनजी स्टेशन पर सीएनजी डलवाने के लिए रुकी. गाड़ी में तकरीबन 600 रुपये की सीएनजी भरी गयी थी. जब सेल्समैन ने गाड़ी सवार युवकों पैसे मांगे तो गुस्साए गाड़ी सवार बदमाशों ने सेल्समेन कृष्ण को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीसीए छात्रा ने किया सुसाइड, फ्लैट के कमरे से बरामद हुआ शव, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट थी मृतक
साथी सेल्समैन को पिटता देख बैजू और आकाश कृष्ण को बचाने के लिए दौड़े लेकिन गाड़ी में सवार अन्य बदमाशो ने तीनों सेल्समैन पर हमला बोल दिया. तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सीसीटीवी वीडियो में ये वारादत कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी लाठी डंडे से पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पीट रहे हैं.
मारपीट की वारदात में शामिल दो बदमाशों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने खेड़कीदौला थाने में एफआईआर दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में सीएनजी पम्प संचालक अंकुर कोहली की माने तो सिर्फ मारपीट नही बल्कि सेल्समैन के बैग से कैश भी लूटा गया है. अंकुर ने कहा कि हमने पुलिस को शिकायत दे दी है पुलिस मामले की जांच करने में लगी है.
ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने लेडी डॉन को किया गिरफ्तार, इसके खौफ से सब्जी व्यापारी व आढ़ती थे परेशान