ETV Bharat / bharat

UP Election 2022 : मिर्जापुर को 146 KM लंबे हाईवे की सौगात, सीएम योगी बोले- पहले की सरकार की सोच संकुचित थी - कोरोना का नया वेरियंट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) से पहले सियासी दौड़ लगी हुई है. आज मिर्जापुर में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी ने 3037 करोड़ की लागत से बने 146 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया.

UP Election 2022
UP Election 2022
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:32 PM IST

मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मिर्जापुर में 3037 करोड़ रुपये की 146 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से सड़क ट्रांसपोर्ट के मामले में जितना काम 2014 तक नहीं हुआ था, उससे अधिक 2014 के बाद से अब तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के पावनधाम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया. सीएम ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के विकास के विजन को आगे बढ़ाया. विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो और सड़कें विकास की आधारशिला हैं. सीएम ने कहा 2014 के पहले चेहरा देखकर काम होता था, उनकी सोच संकुचित थी. उनकी सोच ही परिवार तक सीमित थी और 2014 के बाद पूरा देश ही हमारा परिवार है. आजादी के बाद 2014 तक सड़कों का जो कार्य नहीं हुआ, वह 2014 के बाद हो गया.

मिर्जापुर को 146 KM लंबे हाईवे की सौगात

काशी विश्वनाथ धाम को लेकर सीएम योगी ने कहा कि जिनके परिश्रम से बाबा का भव्य धाम बना है, पीएम मोदी ने उन श्रमिकों का सम्मान किया, उनपर पुष्प वर्षा भी की, इसके पहले किसी ने ऐसा नहीं किया होगा. सीएम ने कहा कि श्रमिकों और किसानों के परिश्रम से भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा. काशी विश्वनाथ के बाद हम भव्य विंध्य कॉरिडोर बनने की ओर अग्रसर हैं, इससे पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा.

बढ़ते हुए कोरोना वायरस को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना का नया वेरियंट आया है. लेकिन, जिसने वैक्सीन लगवाई है उनका वेरियंट कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. जो लोग इस वैक्सीन का विरोध कर रहे थे अब वह इसका विरोध करेंगे कि नहीं.

पढ़ेंः यूपी : 1.6 लाख स्वंय सहायता समूह को 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी

मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मिर्जापुर में 3037 करोड़ रुपये की 146 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से सड़क ट्रांसपोर्ट के मामले में जितना काम 2014 तक नहीं हुआ था, उससे अधिक 2014 के बाद से अब तक हो चुका है. उन्होंने कहा कि जिस देश का शासक अपने नागरिकों के प्रति सम्मान रखता हो, उनका दर्द समझता हो, किसानों की परिस्थितियों को समझता हो, उस देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी के पावनधाम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया. सीएम ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के विकास के विजन को आगे बढ़ाया. विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो और सड़कें विकास की आधारशिला हैं. सीएम ने कहा 2014 के पहले चेहरा देखकर काम होता था, उनकी सोच संकुचित थी. उनकी सोच ही परिवार तक सीमित थी और 2014 के बाद पूरा देश ही हमारा परिवार है. आजादी के बाद 2014 तक सड़कों का जो कार्य नहीं हुआ, वह 2014 के बाद हो गया.

मिर्जापुर को 146 KM लंबे हाईवे की सौगात

काशी विश्वनाथ धाम को लेकर सीएम योगी ने कहा कि जिनके परिश्रम से बाबा का भव्य धाम बना है, पीएम मोदी ने उन श्रमिकों का सम्मान किया, उनपर पुष्प वर्षा भी की, इसके पहले किसी ने ऐसा नहीं किया होगा. सीएम ने कहा कि श्रमिकों और किसानों के परिश्रम से भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा. काशी विश्वनाथ के बाद हम भव्य विंध्य कॉरिडोर बनने की ओर अग्रसर हैं, इससे पर्यटन बढ़ेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा.

बढ़ते हुए कोरोना वायरस को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना का नया वेरियंट आया है. लेकिन, जिसने वैक्सीन लगवाई है उनका वेरियंट कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. जो लोग इस वैक्सीन का विरोध कर रहे थे अब वह इसका विरोध करेंगे कि नहीं.

पढ़ेंः यूपी : 1.6 लाख स्वंय सहायता समूह को 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.