ETV Bharat / bharat

UP Municipal Election 2023: गाजियाबाद में CM योगी बोले- 'न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में सब चंगा'

author img

By

Published : May 5, 2023, 8:12 PM IST

गाजियाबाद में निकाय चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने फिर से 'न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में है सब चंगा' का नारा दोहराया.

df
df
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम गाजियाबाद पहुंचे. सीएम योगी ने कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. मंच पर सीएम योगी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद अनिल अग्रवाल, जिले के पांचों विधायक, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्य मंत्री असीम अरुण समेत नगर निकायों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मौजूद रहे.

मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पर और त्योहारों से पहले कर्फ्यू लग जाता था. आज उत्तर प्रदेश में त्योहारों पर कर्फ्यू नहीं लगता है बल्कि कावड़ यात्रा शानदार तरीके से निकलती है. न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में है सब चंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए परिवारवादी पार्टी अभी आई होंगी, लेकिन जब यह परिवारवादी पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो तमंचावादी हो जाती हैं. आज उत्तर प्रदेश के युवाओं में तमंचे नहीं, बल्कि टेबलेट और लैपटॉप है. वर्तमान में दो करोड़ युवाओं को उत्तर प्रदेश में टेबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में दोबारा वापसी कर रहा है अल्पसंख्यक समाज, पश्चिम यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ रही है पार्टी: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा टेबलेट के माध्यम से अपने टैलेंट को टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के साथ जोड़ कर उत्तर प्रदेश को नए भारत का उत्तर प्रदेश बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. 2017 से पहले गाजियाबाद की स्थिति बेहद खराब थी, हर तरफ कूड़े का ढेर दिखाई देता था, बदहाल कानून व्यवस्था थी. कोई घर से निकलता था तो वापस आएगा या नहीं इसका कोई भरोसा नहीं होता था.

सीएम योगी ने कहा कि आज गाजियाबाद सेफ और स्मार्ट सिटी है. पूर्वांचल भवन और उत्तराखंड भवन का निर्माण भी वर्तमान में गाजियाबाद में चल रहा है. मंच से सीएम योगी ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन का निकाय चुनाव में विजई बनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: CM Yogi के गाजियाबाद दौरे से पहले पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नजरबंद, हंगामे के चलते पुलिस ने उठाए कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम गाजियाबाद पहुंचे. सीएम योगी ने कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया. मंच पर सीएम योगी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद अनिल अग्रवाल, जिले के पांचों विधायक, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, राज्य मंत्री असीम अरुण समेत नगर निकायों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मौजूद रहे.

मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पर और त्योहारों से पहले कर्फ्यू लग जाता था. आज उत्तर प्रदेश में त्योहारों पर कर्फ्यू नहीं लगता है बल्कि कावड़ यात्रा शानदार तरीके से निकलती है. न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में है सब चंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए परिवारवादी पार्टी अभी आई होंगी, लेकिन जब यह परिवारवादी पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो तमंचावादी हो जाती हैं. आज उत्तर प्रदेश के युवाओं में तमंचे नहीं, बल्कि टेबलेट और लैपटॉप है. वर्तमान में दो करोड़ युवाओं को उत्तर प्रदेश में टेबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में दोबारा वापसी कर रहा है अल्पसंख्यक समाज, पश्चिम यूपी में मजबूती से चुनाव लड़ रही है पार्टी: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का युवा टेबलेट के माध्यम से अपने टैलेंट को टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के साथ जोड़ कर उत्तर प्रदेश को नए भारत का उत्तर प्रदेश बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. 2017 से पहले गाजियाबाद की स्थिति बेहद खराब थी, हर तरफ कूड़े का ढेर दिखाई देता था, बदहाल कानून व्यवस्था थी. कोई घर से निकलता था तो वापस आएगा या नहीं इसका कोई भरोसा नहीं होता था.

सीएम योगी ने कहा कि आज गाजियाबाद सेफ और स्मार्ट सिटी है. पूर्वांचल भवन और उत्तराखंड भवन का निर्माण भी वर्तमान में गाजियाबाद में चल रहा है. मंच से सीएम योगी ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन का निकाय चुनाव में विजई बनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: CM Yogi के गाजियाबाद दौरे से पहले पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नजरबंद, हंगामे के चलते पुलिस ने उठाए कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.