ETV Bharat / bharat

'मोदी डायरेक्टर, शिवराज एक्टर' वाले बयान पर कमलनाथ को मिला ऐसा जवाब - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

खंडवा लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसीक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक्टर बताया था, जिस पर आज सीएम शिवराज ने पलटवार किया.

सीएम शिवराज
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:28 PM IST

खंडवा : खंडवा लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसीक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने (कमलनाथ) ने कहा था कि शिवराज सिंह एक्टर हैं और पीएम मोदी डायरेक्टर हैं. अब यही अभिनेता पूरे निमाड़ क्षेत्र में जलापूर्ति ला रहा है. साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि आपकी सरकार थी तो आपने क्या किया.

  • It was the director, PM Modi, who decided that Rs 6,000/yr will be deposited in bank accounts of smallest of farmers. The actor, Shivraj Singh Chouhan, decided that PM is giving Rs 6000 & I've become CM for the 4th time so I should add Rs 4000 to it & give them Rs 10,000: MP CM pic.twitter.com/2JkzDyn6iq

    — ANI (@ANI) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यही निर्देशक पीएम मोदी ने तय किया था कि छोटे किसानों के बैंक खातों में 6000 रुपये जमा किए जाएंगे. वहीं अभिनेता शिवराज सिंह चौहान 6000 रुपये दे रहे हैं और मैं चौथी बार सीएम बना हूं इसलिए मुझे इसमें 4000 रुपये जोड़ने चाहिए और उन्हें 10,000 रुपये देने चाहिए. मैंने उसमें 4 हजार रुपए जोड़ दिए हैं 23 तारीख को फिर डालूंगा.

ये भी पढ़ें - बंगाल उपचुनाव : कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार, विधायक के साथ धक्का-मुक्की

बता दें कि बुधवार को पूर्व सीएम व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि खंडवा लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि शिवराज जी आप पुंजापुरा के 60 साल का हिसाब दो. शर्म आनी चाहिये आपको कि आप फिर झूठ परोस रहे हैं. फिर झूठे सपने दिखा रहे हैं. कमलनाथ ने कहा, 'शिवराज जी बागली को जिला बनाने की घोषणा कितनी बार कर चुके हैं. यह सब आपसे छुपा नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज पांधना में पानी नहीं है, रोज़गार नहीं है. क्षेत्र उपेक्षित है. यहां की जनता शिवराज जी से 17 वर्षों का हिसाब मांग रही है. कमलनाथ ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चौहान पर तंज कसते हुए कहा था कि आज दो लोगों की जोड़ी है. एक प्रदेश में एक्टर और दूसरा देश में डायरेक्टर. इन्हें हमें पहचानना है.' उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों से कोई सरकार बननी-बिगड़नी नहीं है. यह चुनाव तो एक संदेश के रूप में होंगे.

खंडवा : खंडवा लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसीक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने (कमलनाथ) ने कहा था कि शिवराज सिंह एक्टर हैं और पीएम मोदी डायरेक्टर हैं. अब यही अभिनेता पूरे निमाड़ क्षेत्र में जलापूर्ति ला रहा है. साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि आपकी सरकार थी तो आपने क्या किया.

  • It was the director, PM Modi, who decided that Rs 6,000/yr will be deposited in bank accounts of smallest of farmers. The actor, Shivraj Singh Chouhan, decided that PM is giving Rs 6000 & I've become CM for the 4th time so I should add Rs 4000 to it & give them Rs 10,000: MP CM pic.twitter.com/2JkzDyn6iq

    — ANI (@ANI) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यही निर्देशक पीएम मोदी ने तय किया था कि छोटे किसानों के बैंक खातों में 6000 रुपये जमा किए जाएंगे. वहीं अभिनेता शिवराज सिंह चौहान 6000 रुपये दे रहे हैं और मैं चौथी बार सीएम बना हूं इसलिए मुझे इसमें 4000 रुपये जोड़ने चाहिए और उन्हें 10,000 रुपये देने चाहिए. मैंने उसमें 4 हजार रुपए जोड़ दिए हैं 23 तारीख को फिर डालूंगा.

ये भी पढ़ें - बंगाल उपचुनाव : कूचबिहार में भाजपा उम्मीदवार, विधायक के साथ धक्का-मुक्की

बता दें कि बुधवार को पूर्व सीएम व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि खंडवा लोकसभा सीट के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि शिवराज जी आप पुंजापुरा के 60 साल का हिसाब दो. शर्म आनी चाहिये आपको कि आप फिर झूठ परोस रहे हैं. फिर झूठे सपने दिखा रहे हैं. कमलनाथ ने कहा, 'शिवराज जी बागली को जिला बनाने की घोषणा कितनी बार कर चुके हैं. यह सब आपसे छुपा नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज पांधना में पानी नहीं है, रोज़गार नहीं है. क्षेत्र उपेक्षित है. यहां की जनता शिवराज जी से 17 वर्षों का हिसाब मांग रही है. कमलनाथ ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चौहान पर तंज कसते हुए कहा था कि आज दो लोगों की जोड़ी है. एक प्रदेश में एक्टर और दूसरा देश में डायरेक्टर. इन्हें हमें पहचानना है.' उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों से कोई सरकार बननी-बिगड़नी नहीं है. यह चुनाव तो एक संदेश के रूप में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.