ETV Bharat / bharat

घबराने की जरूरत नहीं, तेलंगाना में नहीं लगेगा लॉकडाउन : केसीआर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा. लोगों की घबराने की जरूरत नहीं हैं. हालांकि कोरोना के सबसे अधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए हैं.

मुख्यमंत्री केसीआर
मुख्यमंत्री केसीआर
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 6:55 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा. लोगों की घबराने की जरूरत नहीं हैं.

बता दें कि राज्य में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,309 हो गई है. इस साल राज्य में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं.

राज्य सरकार ने शुक्रवार को बताया कि तीन और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,683 हो गई है. राज्य सरकार ने 25 मार्च रात आठ बजे तक के आंकड़ों का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सबसे अधिक 157 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए, जबकि मेढचल मल्काजगिरी जिले में 44 और रंगारेड्डी में 38 नए मामले सामने आए.

बुलेटिन के अनुसार, 25 मार्च को 204 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में अभी तक कुल 2,99,631 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 3,995 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, पीएम ने फोन कर जाना हाल

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 99,03,125 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है.

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लगेगा. लोगों की घबराने की जरूरत नहीं हैं.

बता दें कि राज्य में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,309 हो गई है. इस साल राज्य में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं.

राज्य सरकार ने शुक्रवार को बताया कि तीन और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,683 हो गई है. राज्य सरकार ने 25 मार्च रात आठ बजे तक के आंकड़ों का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सबसे अधिक 157 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए, जबकि मेढचल मल्काजगिरी जिले में 44 और रंगारेड्डी में 38 नए मामले सामने आए.

बुलेटिन के अनुसार, 25 मार्च को 204 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में अभी तक कुल 2,99,631 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 3,995 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

पढ़ें : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती, पीएम ने फोन कर जाना हाल

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 99,03,125 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.14 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.