ETV Bharat / bharat

राज्य स्थापना दिवस : ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस - भव्य हुआ केदारपुरी का स्वरूप

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस को लेकर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपनी सरकार का रोड-मैप जनता के सामने रखा.

धामी
धामी
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 7:07 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार का रोड मैप जनता के सामने रखा. इस दौरान सीएम धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उत्तराखंड के अंदर लगातार यातायात क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है.

1- सवाल: उत्तराखंड के 21 सालों को कैसे देखते हैं आप?

सीएम जवाब: उत्तराखंड इन 21 सालों में काफी आगे बढ़ा है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड के राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पहाड़ी प्रदेश को आगे बढ़ाने और नंबर वन बनाने के लिए पूरी मदद कर रहे हैं. अभी 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचे, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के नाम होगा और 2025 में जब हम सिल्वर जुबली मना रहे होंगे तो उस वक्त हमारा उत्तराखंड हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बने. इसलिए उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हम लोग पूरी तरह से संकल्पबद्ध है और उस पर काम कर रहे हैं.

2- सवाल: राज्य में कौन-कौन से वो काम हैं जो अभी होना बाकी हैं और राज्य के लिए बेहद जरूरी हैं जिन पर सरकार फोकस कर रही है?

सीएम जवाब: अभी फिलहाल हमारा फोकस युवाओं को रोजगार से जोड़ना है. हम लगातार इस पर प्रयास कर रहे हैं. सरकार चाहती है कि जो हमारे सरकारी पद हैं, वो जल्दी से जल्दी भरे जाएं, उसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. साथ ही जो महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं उनको आसानी से ऋण और सुविधाएं मिलें और वो अपने पैरों पर तेजी से खड़ी हों उस पर हम काम कर रहे हैं. सड़कों के क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं, पलायन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, हमारे उद्योग धंधों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

ईटीवी भारत पर सीएम धामी एक्सक्लूसिव

सरकार सरलीकरण-समाधान-निस्तारण और संतुष्टि इस मंत्र पर काम कर रही है. अभी हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनाव नहीं है, चुनाव में तो उत्तराखंड की जनता जानती है कि हम पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं, भाव से काम कर रहे हैं. हमारे सामने चुनौती है वो विकास के कार्य जो पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए हैं वो सारे धरातल पर उतारे जाएं.

पढ़ें - पीएम मोदी और अमित शाह फिर करेंगे उत्तराखंड का दौरा

3- सवाल: जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो अपने 4 महीने के कार्यकाल में ऐसे कौन से कार्य पाते हैं, जिससे लगता है कि आपको संतुष्टि मिल रही है.

सीएम जवाब: मैंने 4 महीने के कार्यकाल में जितने भी फैसले लिए हैं, जनता के हित में लिए है. मैंने उत्तराखंड की जनता, युवाओं, बेरोजगार भाइयों के लिए हर क्षण-हर पल लगाया है. उसके अलावा कुछ और नहीं किया. जितने घंटे जागृत अवस्था में रहता हूं, जनता की सेवा के लिए कार्य करता हूं. हम लोग नो पेंडेसी के आधार पर काम करते हैं.

4- सवाल: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड की जनता से क्या कहना चाहते हैं? कैसा उत्तराखंड देने वाले हैं आने वाले सालों में?

सीएम जवाब: उत्तराखंड की जनता को आने वाले सालों में हम हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं, उसके लिए हमने सारे विभागों से सारे रोड मैप मंगवा लिया है, जो अगले 10 सालों का रोड मैप है. उससे पहले 2025 में जब हम रजत जयंती वर्ष मना रहे होंगे तो उस समय हमारा उत्तराखंड श्रेष्ठ उत्तराखंड होगा, उसमें नौजवानों की भागीदारी होगी. वो नौजवान उत्तराखंड होगा, जिसको पूरा देश और दुनिया देखेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ में वो कार्य करवाए हैं, जो सैकड़ों वर्षो में किसी ने सोचा भी नहीं था. ऐसी केदारपुरी की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, उस केदारपुरी का वहां आज भव्य निर्माण हो रहा है. शंकराचार्य जी की समाधि का अनावरण हुआ है, आस्था पथ बना है, सरस्वती घाट बने है, तीर्थ पुरोहितों के आवास बने हैं.

अभी प्रथम चरण का काम पूरा हुआ है जिसमें 225 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 184 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है. निश्चित रूप से जैसे शंकराचार्य जी ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भी वही काम हो रहा है जो 'न भूतो न भविष्यति' है.

देहरादून : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार का रोड मैप जनता के सामने रखा. इस दौरान सीएम धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उत्तराखंड के अंदर लगातार यातायात क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं और उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ रहा है.

1- सवाल: उत्तराखंड के 21 सालों को कैसे देखते हैं आप?

सीएम जवाब: उत्तराखंड इन 21 सालों में काफी आगे बढ़ा है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही उत्तराखंड के राज्य का निर्माण संभव हो सका और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी पहाड़ी प्रदेश को आगे बढ़ाने और नंबर वन बनाने के लिए पूरी मदद कर रहे हैं. अभी 5 नवंबर को केदारनाथ पहुंचे, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के नाम होगा और 2025 में जब हम सिल्वर जुबली मना रहे होंगे तो उस वक्त हमारा उत्तराखंड हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बने. इसलिए उत्तराखंड को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हम लोग पूरी तरह से संकल्पबद्ध है और उस पर काम कर रहे हैं.

2- सवाल: राज्य में कौन-कौन से वो काम हैं जो अभी होना बाकी हैं और राज्य के लिए बेहद जरूरी हैं जिन पर सरकार फोकस कर रही है?

सीएम जवाब: अभी फिलहाल हमारा फोकस युवाओं को रोजगार से जोड़ना है. हम लगातार इस पर प्रयास कर रहे हैं. सरकार चाहती है कि जो हमारे सरकारी पद हैं, वो जल्दी से जल्दी भरे जाएं, उसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. साथ ही जो महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं उनको आसानी से ऋण और सुविधाएं मिलें और वो अपने पैरों पर तेजी से खड़ी हों उस पर हम काम कर रहे हैं. सड़कों के क्षेत्र में हम काम कर रहे हैं, पलायन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, हमारे उद्योग धंधों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

ईटीवी भारत पर सीएम धामी एक्सक्लूसिव

सरकार सरलीकरण-समाधान-निस्तारण और संतुष्टि इस मंत्र पर काम कर रही है. अभी हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती चुनाव नहीं है, चुनाव में तो उत्तराखंड की जनता जानती है कि हम पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं, भाव से काम कर रहे हैं. हमारे सामने चुनौती है वो विकास के कार्य जो पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए हैं वो सारे धरातल पर उतारे जाएं.

पढ़ें - पीएम मोदी और अमित शाह फिर करेंगे उत्तराखंड का दौरा

3- सवाल: जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो अपने 4 महीने के कार्यकाल में ऐसे कौन से कार्य पाते हैं, जिससे लगता है कि आपको संतुष्टि मिल रही है.

सीएम जवाब: मैंने 4 महीने के कार्यकाल में जितने भी फैसले लिए हैं, जनता के हित में लिए है. मैंने उत्तराखंड की जनता, युवाओं, बेरोजगार भाइयों के लिए हर क्षण-हर पल लगाया है. उसके अलावा कुछ और नहीं किया. जितने घंटे जागृत अवस्था में रहता हूं, जनता की सेवा के लिए कार्य करता हूं. हम लोग नो पेंडेसी के आधार पर काम करते हैं.

4- सवाल: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड की जनता से क्या कहना चाहते हैं? कैसा उत्तराखंड देने वाले हैं आने वाले सालों में?

सीएम जवाब: उत्तराखंड की जनता को आने वाले सालों में हम हिंदुस्तान का नंबर वन राज्य बनाना चाहते हैं, उसके लिए हमने सारे विभागों से सारे रोड मैप मंगवा लिया है, जो अगले 10 सालों का रोड मैप है. उससे पहले 2025 में जब हम रजत जयंती वर्ष मना रहे होंगे तो उस समय हमारा उत्तराखंड श्रेष्ठ उत्तराखंड होगा, उसमें नौजवानों की भागीदारी होगी. वो नौजवान उत्तराखंड होगा, जिसको पूरा देश और दुनिया देखेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ में वो कार्य करवाए हैं, जो सैकड़ों वर्षो में किसी ने सोचा भी नहीं था. ऐसी केदारपुरी की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, उस केदारपुरी का वहां आज भव्य निर्माण हो रहा है. शंकराचार्य जी की समाधि का अनावरण हुआ है, आस्था पथ बना है, सरस्वती घाट बने है, तीर्थ पुरोहितों के आवास बने हैं.

अभी प्रथम चरण का काम पूरा हुआ है जिसमें 225 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया है और 184 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया है. निश्चित रूप से जैसे शंकराचार्य जी ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भी वही काम हो रहा है जो 'न भूतो न भविष्यति' है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.