तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के मीडिया संस्थानों के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोक केरल सभा के 'अमेरिकी क्षेत्रीय सम्मेलन' के खिलाफ 'बेबुनियाद झूठ' फैला रहे हैं और बेवजह का विवाद पैदा कर रहे हैं. विजयन ने न्यूयॉर्क में प्रवासी केरलवासियों के सम्मेलन लोक केरल सभा के अमेरिकी क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मीडिया संस्थान झूठ फैलाकर राज्य का अपमान कर रहे हैं.
लोक केरल सभा के तीन दिवसीय कार्यक्रम में विजयन के पास खड़े होने या बैठने के लिए प्रवासियों से पैसे लिए जाने के आरोप लगने के कारण यह क्षेत्रीय सम्मेलन विवादों के घेरे में आ गया है. विजयन ने कहा, 'हमारे राज्य में कुछ लोगों ने इस सम्मेलन को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है. मीडिया का एक वर्ग भी इसका हिस्सा है, जिनमें कुछ ऐसे मीडिया संस्थान भी शामिल हैं, जो अपनी सर्वाधिक प्रति बिकने का दावा करते हैं. एक मीडिया संस्थान ने तो संपादकीय भी प्रकाशित किया है और इसके जरिये अपनी बीमार मानसिकता का परिचय दिया है.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब मैं यहां आया तो आप में से कई लोग मेरे पास आकर खड़े हुए। आपने यहां खड़े होने के लिए कितने पैसे दिए हैं?' उन्होंने कहा कि केरल में कुछ लोग 'झूठी खबरें फैला रहे हैं कि आपने मेरे पास खड़े होने या बैठने के लिए लाखों रुपये दिए हैं.' विजयन ने कहा कि लोक केरल सभा का आयोजन पारदर्शी तरीके से हो रहा है और ऐसे सम्मेलनों के लिए प्रायोजकों का प्रबंध करना एक सामान्य बात है.
उन्होंने कहा, 'जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, वे भी प्रायोजन के जरिये इस तरह के कार्यक्रम आयोदित करते हैं.' विजयन ने कहा कि जब लोक केरल सभा के कार्यक्रम केरल में होते हैं, तो राज्य सरकार इसका खर्च वहन करती है, लेकिन दुबई, लंदन या न्यूयॉर्क जैसे अन्य क्षेत्रों में होने वाले सम्मेलनों का खर्च आयोजक उठाते हैं.
(पीटीआई-भाषा)