ETV Bharat / bharat

बिहार में बेकाबू कोरोना! सर्वदलीय बैठक में ली गई राय, लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू?

कोरोना को लेकर आज (शनिवार) हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से राय ली गई. अब उस पर 18 अप्रैल (रविवार) को सभी संबंधित विभाग के मंत्री और पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और इसी दिन फैसला लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:38 PM IST

पटना : कोरोना संकट से निपटने के उपायों पर विचार करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान सब की राय के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन या उससे भी अधिक कठोर उपायों के बारे में चर्चा की. कोरोना संक्रमण पर राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.

सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से ली गई राय

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, आज सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत हुई कोविड-19 पर चर्चा हुई. कल सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है, उसके बारे में कल दोपहर में बताया जाएगा. संक्रमण के मामले आज और ज्यादा बढ़ गए हैं.

पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल

कल DM-SP के साथ नीतीश की मीटिंग
बताया जाता है कि रविवार को दोबारा से नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम लेने की घोषणा की जाएगी.

कोरोना को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में राज्य में कोरोना के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, शनिवार को सर्वदलीय बैठक है, जिसमें अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी और सभी के विचार सुने जाएंगें. इसके बाद जो भी उपयोगी होगा वह निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रविवार को भी जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

पढ़ें- काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल

लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक में सभी बातें रखी जाएंगी और उसके बाद जो भी निर्णय होगा, लिया जाएगा.

सक्रिय मरीज 33,000 से ज्यादा
बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में रिकवर रेट 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया.

पढ़ें- सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी

पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के 6,253 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 33 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमित 13 लोगों की मौत हो गई है था , लेकिन अब यह गिरकर 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

पटना : कोरोना संकट से निपटने के उपायों पर विचार करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान सब की राय के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन या उससे भी अधिक कठोर उपायों के बारे में चर्चा की. कोरोना संक्रमण पर राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.

सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से ली गई राय

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, आज सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत हुई कोविड-19 पर चर्चा हुई. कल सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी. बिहार में कोविड-19 के हालात पर सरकार क्या फैसला लेने जा रही है, उसके बारे में कल दोपहर में बताया जाएगा. संक्रमण के मामले आज और ज्यादा बढ़ गए हैं.

पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर, केंद्र से मांगी मदद: CM केजरीवाल

कल DM-SP के साथ नीतीश की मीटिंग
बताया जाता है कि रविवार को दोबारा से नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कुछ कड़े कदम लेने की घोषणा की जाएगी.

कोरोना को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में राज्य में कोरोना के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, शनिवार को सर्वदलीय बैठक है, जिसमें अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी और सभी के विचार सुने जाएंगें. इसके बाद जो भी उपयोगी होगा वह निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रविवार को भी जिला के सभी अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

पढ़ें- काेराेना से दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, टॉप-5 में भारत भी शामिल

लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक में सभी बातें रखी जाएंगी और उसके बाद जो भी निर्णय होगा, लिया जाएगा.

सक्रिय मरीज 33,000 से ज्यादा
बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में रिकवर रेट 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया.

पढ़ें- सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमतों में आई कमी

पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के 6,253 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 33 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमित 13 लोगों की मौत हो गई है था , लेकिन अब यह गिरकर 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.