नई दिल्ली : डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं. हर दिन सामने आने वाले केस अब साढ़े 8 हजार पर पहुंच चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 12 फ़ीसदी पर आ गई है.
उन्होंने यह भी बताया कि अस्पतालों में भी बेड्स खाली हो रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या ज्यादा कम नहीं हुई है.
पढ़ें : देश में पिछले 24 घंटे में 3.43 लाख नए मामले, 4000 लोगों की मौत
कोरोना के कारण जिन बच्चों और बुजुर्गों के परिजनों की मौत हो गई है, उनके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आप चिंता नहीं करें, मैं हूं ना.'
CM केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
- पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के लगभग साढ़े 8 हजार मामले सामने आए हैं.
- बीते कई दिनों में पहली बार 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं. केस कम होने में दिल्ली के लोगों का सहयोग है.
- बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 12 प्रतिशत आई है. कोरोना को पूरी तरह खत्म करना है.
- बीते 10 दिनों में दिल्ली के अस्पतालों में 3 हजार बेड खाली हुए हैं.
- अब अस्पतालों में बेड मिलने में परेशानी नहीं हो रही है. हालांकि ICU बेड की किल्लत अब भी है.
- लगभग 1200 नए ICU बेड बनकर तैयार हो रहे हैं.
- अनाथ बच्चे की पढ़ाई और परवरिश का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
- वैसे परिवार जिनमें कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई सरकार उनका ख्याल रखेगी.
- दिल्ली के लोगों ने लॉकडाउन का बखूबी पालन किया. दिल्ली के दो करोड़ लोग, हम सब एक परिवार हैं.
- आज ईद का त्योहार है, ऊपर वाले से आपके सेहत और खुशी की प्रार्थना करता हूं.
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई. 4,000 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है. 3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है.