नई दिल्ली : राजधानी में सुरक्षा के लिहाज से बीते छह वर्षों में जिस तेजी से CCTV कैमरे लगाने का काम हुआ, इससे दिल्ली दुनिया का नंबर एक शहर बन गया है. CCTV कैमरों के मामले में दिल्ली ने दुनिया के बड़े शहरों को पीछे छोड़ दिया है. इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है कि उन्हें यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि दिल्ली ने प्रति वर्ग मील CCTV के मामलों में शंघाई, न्यूयॉर्क और लंदन जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रति स्क्वॉयर किलोमीटर में 1826 कैमरे हैं, जबकि लंदन में 1138 कैमरे हैं. मुख्यमंत्री ने इसके लिए अपने अधिकारियों व इंजीनियर्स को बधाई दी है, जिन्होंने इस उपलब्धि को इतने कम समय में पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम किया. प्रति स्क्वॉयर मीटर में सर्वाधिक CCTV कैमरे के मामले में लंदन दिल्ली के बाद दूसरा शहर है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई इस लिस्ट में 18वें पायदान पर है, यहां प्रति स्क्वॉयर मीटर में 157.4 कैमरे हैं.
दुनिया के कुछ चुनिंदा शहर जहां प्रति वर्ग मील लगे हैं CCTV कैमरे
- दिल्ली- 1826.6
- लंदन, यूके- 1138.5
- शेंजेन, चीन- 609.9
- वूक्सी, चीन- 520.1
- किंगडाओ, चीन- 415.8
- शंघाई, चीन- 408.5
- सिंगापुर- 387.6
- चांगसा, चीन- 353.9
- वुहान, चीन- 339
- सियोल, साउथ कोरिया- 331.9
- शिमेन, चीन- 228.7
- मॉस्को, रूस- 210
- न्यूयॉर्क, अमेरिका- 193.7
- बीजिंग, चीन- 181.5
- तइयुवान, चीन- 174.4
- सुजो, चीन- 165.6
- मुंबई- 157.4
- मेक्सिको सिटी- 151.7
- चैंगचुआन- 139.6
पढ़ेंः लाल किला हिंसा: लखबीर सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई