ETV Bharat / bharat

टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

देशभर में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की 1 मई से शुरुआत हो रही है. इसी को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीकाकरण को लेकर हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

cm kejriwal press conference on vaccination in delhi
टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: 1 मई से राजधानी दिल्ली में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. शुक्रवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीकाकरण को लेकर हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बहुत सारे लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है.

टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

लेकिन अभी तक हमें पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिली है. हम लगातार कंपनियों के संपर्क में हैं और हमें उम्मीद है कि एक या दो दिनों में हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाएगी. इसलिए मैं दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि वह वैक्सीनशन सेंटर पर लाइनों में ना लगे क्योंकि भीड़ बढ़ने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलते ही सबको इसकी सूचना दी जाएगी. जिसके बाद लोग आसानी से वैक्सीन लगवा सकेंगे.

'सबको लगाएंगे टीका'
डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक या दो दिनों में वैक्सीन आ जाएगी. जैसे ही वैक्सीन आएगी हम अनाउंस करके सबको बता देंगे. जिसके बाद जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वह लोग जाकर वैक्सीनशन सेंटर पर अपना टीका लगवा सकते हैं. इसमें सबका सहयोग चाहिए. अगर समय से हमें वैक्सीन मिलता रहा तो अगले 3 महीने में हम सभी को टीका लगा देंगे. अभी दो वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध है.कोविशील्ड और कोवैक्सीन.हमने दोनों वैक्सीन का 67 लाख 67 लाख डोज का आर्डर दिया है. दिल्ली के लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. कल या परसों सबसे पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आएगी.

कंपनियों से मांगा है शेड्यूल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कंपनियों से शेड्यूल मांगा है कि वह कब-कब दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. टीकाकरण के लिए हमने प्रॉपर प्लानिंग की है. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है. यह दोनों कंपनियों पर निर्भर करता है कि वह हमें कब टीका उपलब्ध कराती है.अगर कंपनी समय से हमे वैक्सीन उपलब्ध कराती है तो हम 3 महीने के अंदर सभी लोगों को टीका लगा देंगे. हमने देखा है कि टीका लगने के बाद लोगों को संक्रमण कम हुआ है. टीका लगवाने के बाद भी अगर किसी को कोरोना संक्रमण होता है तो उसका प्रभाव कम होता है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी को इसे लगवाना चाहिए. लोगों के सहयोग के साथ हम 3 महीने के अंदर पूरे दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे. इसके लिए हमें आप लोगों का सहयोग चाहिए. इसलिए दिल्लीवासियो से निवेदन है कि अगले कुछ दिनों तक वैक्सीनशन सेंटर के बाहर भीड़ ना लगाएं. दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस वृहद टीकाकरण अभियान का संचालन कर रही है. इसमें हमें दिल्ली वासियों का सहयोग चाहिए.

पढ़ें: टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

दिल्ली में हैं फिलहाल 500 वैक्सीनेशन सेंटर्स

बता दें कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम लगभग 500 केंद्र पर चल रहा है. अभी तक 31 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से लगभग छह लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं जबकि लगभग 25 लाख लोगों को केवल पहली डोज लगी है. दिल्ली में औसतन 40 से 50 हजार लोगों को अभी वैक्सीन दी जा रही है.

नई दिल्ली: 1 मई से राजधानी दिल्ली में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए वृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. शुक्रवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीकाकरण को लेकर हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बहुत सारे लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है.

टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

लेकिन अभी तक हमें पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिली है. हम लगातार कंपनियों के संपर्क में हैं और हमें उम्मीद है कि एक या दो दिनों में हमें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाएगी. इसलिए मैं दिल्ली वासियों से अपील करता हूं कि वह वैक्सीनशन सेंटर पर लाइनों में ना लगे क्योंकि भीड़ बढ़ने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलते ही सबको इसकी सूचना दी जाएगी. जिसके बाद लोग आसानी से वैक्सीन लगवा सकेंगे.

'सबको लगाएंगे टीका'
डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक या दो दिनों में वैक्सीन आ जाएगी. जैसे ही वैक्सीन आएगी हम अनाउंस करके सबको बता देंगे. जिसके बाद जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है वह लोग जाकर वैक्सीनशन सेंटर पर अपना टीका लगवा सकते हैं. इसमें सबका सहयोग चाहिए. अगर समय से हमें वैक्सीन मिलता रहा तो अगले 3 महीने में हम सभी को टीका लगा देंगे. अभी दो वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध है.कोविशील्ड और कोवैक्सीन.हमने दोनों वैक्सीन का 67 लाख 67 लाख डोज का आर्डर दिया है. दिल्ली के लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी. कल या परसों सबसे पहले 3 लाख कोविशील्ड वैक्सीन आएगी.

कंपनियों से मांगा है शेड्यूल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने कंपनियों से शेड्यूल मांगा है कि वह कब-कब दिल्ली में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे. टीकाकरण के लिए हमने प्रॉपर प्लानिंग की है. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है. यह दोनों कंपनियों पर निर्भर करता है कि वह हमें कब टीका उपलब्ध कराती है.अगर कंपनी समय से हमे वैक्सीन उपलब्ध कराती है तो हम 3 महीने के अंदर सभी लोगों को टीका लगा देंगे. हमने देखा है कि टीका लगने के बाद लोगों को संक्रमण कम हुआ है. टीका लगवाने के बाद भी अगर किसी को कोरोना संक्रमण होता है तो उसका प्रभाव कम होता है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी को इसे लगवाना चाहिए. लोगों के सहयोग के साथ हम 3 महीने के अंदर पूरे दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे. इसके लिए हमें आप लोगों का सहयोग चाहिए. इसलिए दिल्लीवासियो से निवेदन है कि अगले कुछ दिनों तक वैक्सीनशन सेंटर के बाहर भीड़ ना लगाएं. दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस वृहद टीकाकरण अभियान का संचालन कर रही है. इसमें हमें दिल्ली वासियों का सहयोग चाहिए.

पढ़ें: टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

दिल्ली में हैं फिलहाल 500 वैक्सीनेशन सेंटर्स

बता दें कि दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम लगभग 500 केंद्र पर चल रहा है. अभी तक 31 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से लगभग छह लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं जबकि लगभग 25 लाख लोगों को केवल पहली डोज लगी है. दिल्ली में औसतन 40 से 50 हजार लोगों को अभी वैक्सीन दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.