ETV Bharat / bharat

Saurabh and Atishi will become ministers: CM केजरीवाल बोले- इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे PM - AAP विधायकों और पार्षदों के साथ इमरजेंसी बैठक

दिल्ली में बदले राजनीतिक हालात पर बुधवार शाम CM अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायकों और पार्षदों के साथ इमरजेंसी बैठक की. इसमें सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ डोर टू डोर कैंपेन चलाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बताया गया कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी को दोनों की जगह कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके PM मोदी पर हमला बोला. पढ़ें...

dfd
dfdf
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 6:17 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने निवास पर विधायकों और निगम पार्षदों के साथ बैठक की. उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी सरकार का काम रोकने के लिए की गई है. इन दोनों ने शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उसकी दुनिया में चर्चा होती है. प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि यह काम हो. इनकी गिरफ्तारी ही इसलिए हुई है क्योंकि दिल्ली सरकार का काम रुक जाए.

  • सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से बात करेगी कि

    कैसे एक जमाने में Indira Gandhi ने अति कर दी थी, वैसे ही PM Modi ने अति कर दी है।

    जब अति होती है तो ऊपरवाला झाड़ू चलाता है।

    जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।

    -CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xI4lz1Zeij

    — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सोच गलत है, क्योंकि आम आदमी पार्टी आंधी है आंधी. एक समय इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, आज पीएम ने अति कर दी है और जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना काम करती है. ऊपर वाले का झाड़ू चलेगा और दोगुनी रफ़्तार से आम आदमी पार्टी का काम होगा. उन्होंने बताया कि विधायक के पार्षदों के साथ बैठक में निर्णय लिया लिया गया है कि 5 मार्च से सभी विधायक, पार्षद और मंत्री दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच उन्हें बताएंगे.

  • शराब नीति तो बहाना है। प्रधान मंत्री जी दिल्ली में हो रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। ये इत्तफ़ाक़ नहीं कि हमारे हैल्थ और शिक्षा मंत्री दोनों को गिरफ़्तार कर लिया

    हम काम रुकने नहीं देंगे। हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं। आप गिरफ़्तार करोगे, हम उनकी जगह और अच्छे मंत्री बना देंगे

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज BJP ज्वाइन कर ले तो रिहा हो जाएंगेः उन्होंने कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि हमारा शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम हुआ और दोनों को अंदर कर दिया. पीएम ने दोनों को जेल में डाल दिया है. दिल्ली में अच्छा काम जारी रहेगा. पहले हम 80 की स्पीड में काम करते थे तो अब 100 की स्पीड में करेंगे. हमने दोनों मंत्रियों को बदल दिए. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हमने मंत्रिमंडल में जगह दे दी है. दोनों प्रोफेशनल हैं. अच्छे लोग हैं, जो अच्छा काम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन कर रहे थे दोनों उसी रफ्तार से करेंगे. आज अगर मनीष सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन कर लें तो कल उनकी रिहाई नहीं हो जाएगी. सत्येंद्र जैन बीजेपी ज्वाइन कर ले तो सारे मुकदमे खत्म और वे जेल से बाहर आ जाएंगे. भ्रष्टाचार तो मुद्दा है ही नहीं, मुद्दा तो काम रोकना है.

यह भी पढ़ेंः Cabinet Reshuffle: केजरीवाल सरकार में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की तैयारी, दोनों के नाम LG को भेजे

डोर टू डोर कैंपेन करेंगेः केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आम आदमी पार्टी को रोकना चाहते हैं. मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं AAP का अब समय शुरू हुआ है. मीटिंग में काफी चर्चा हुई है. शराब घोटाला क्या है, यह बड़ा टेक्निकल है. आम आदमी को समझ में नहीं आता. यह लोग आरोप लगा रहे हैं कि सिसोदिया ने पैसे खा लिया. इन्होंने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मार ली. दीवारें तोड़ दी. पैसा छुपा रखा होता तो जो आदमी 100 करोड़ खा लिए उसके घर में करोड़ दो करोड़ तो बिखरे हुए ही मिल जाते. सिसोदिया के घर में लॉकर में कहीं कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि पैसे कहां से मिलेंगे जब खाए ही नहीं. यह पूरे आरोप गलत है. आने वाले समय में सभी विधायक और पार्षद डोर टू डोर कैंपेन कर दोनों की गिरफ्तारी की सच को बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Kejriwal Meeting With AAP MLAs: 5 मार्च से घर-घर जाकर लोगों को सिसोदिया-जैन के इस्तीफे का सच बताएगी AAP

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने निवास पर विधायकों और निगम पार्षदों के साथ बैठक की. उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी सरकार का काम रोकने के लिए की गई है. इन दोनों ने शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उसकी दुनिया में चर्चा होती है. प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि यह काम हो. इनकी गिरफ्तारी ही इसलिए हुई है क्योंकि दिल्ली सरकार का काम रुक जाए.

  • सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से बात करेगी कि

    कैसे एक जमाने में Indira Gandhi ने अति कर दी थी, वैसे ही PM Modi ने अति कर दी है।

    जब अति होती है तो ऊपरवाला झाड़ू चलाता है।

    जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।

    -CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xI4lz1Zeij

    — Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सोच गलत है, क्योंकि आम आदमी पार्टी आंधी है आंधी. एक समय इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, आज पीएम ने अति कर दी है और जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना काम करती है. ऊपर वाले का झाड़ू चलेगा और दोगुनी रफ़्तार से आम आदमी पार्टी का काम होगा. उन्होंने बताया कि विधायक के पार्षदों के साथ बैठक में निर्णय लिया लिया गया है कि 5 मार्च से सभी विधायक, पार्षद और मंत्री दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच उन्हें बताएंगे.

  • शराब नीति तो बहाना है। प्रधान मंत्री जी दिल्ली में हो रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। ये इत्तफ़ाक़ नहीं कि हमारे हैल्थ और शिक्षा मंत्री दोनों को गिरफ़्तार कर लिया

    हम काम रुकने नहीं देंगे। हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं। आप गिरफ़्तार करोगे, हम उनकी जगह और अच्छे मंत्री बना देंगे

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आज BJP ज्वाइन कर ले तो रिहा हो जाएंगेः उन्होंने कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि हमारा शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम हुआ और दोनों को अंदर कर दिया. पीएम ने दोनों को जेल में डाल दिया है. दिल्ली में अच्छा काम जारी रहेगा. पहले हम 80 की स्पीड में काम करते थे तो अब 100 की स्पीड में करेंगे. हमने दोनों मंत्रियों को बदल दिए. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हमने मंत्रिमंडल में जगह दे दी है. दोनों प्रोफेशनल हैं. अच्छे लोग हैं, जो अच्छा काम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन कर रहे थे दोनों उसी रफ्तार से करेंगे. आज अगर मनीष सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन कर लें तो कल उनकी रिहाई नहीं हो जाएगी. सत्येंद्र जैन बीजेपी ज्वाइन कर ले तो सारे मुकदमे खत्म और वे जेल से बाहर आ जाएंगे. भ्रष्टाचार तो मुद्दा है ही नहीं, मुद्दा तो काम रोकना है.

यह भी पढ़ेंः Cabinet Reshuffle: केजरीवाल सरकार में सौरभ और आतिशी को मंत्री बनाने की तैयारी, दोनों के नाम LG को भेजे

डोर टू डोर कैंपेन करेंगेः केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आम आदमी पार्टी को रोकना चाहते हैं. मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं AAP का अब समय शुरू हुआ है. मीटिंग में काफी चर्चा हुई है. शराब घोटाला क्या है, यह बड़ा टेक्निकल है. आम आदमी को समझ में नहीं आता. यह लोग आरोप लगा रहे हैं कि सिसोदिया ने पैसे खा लिया. इन्होंने मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मार ली. दीवारें तोड़ दी. पैसा छुपा रखा होता तो जो आदमी 100 करोड़ खा लिए उसके घर में करोड़ दो करोड़ तो बिखरे हुए ही मिल जाते. सिसोदिया के घर में लॉकर में कहीं कुछ नहीं मिला. केजरीवाल ने कहा कि पैसे कहां से मिलेंगे जब खाए ही नहीं. यह पूरे आरोप गलत है. आने वाले समय में सभी विधायक और पार्षद डोर टू डोर कैंपेन कर दोनों की गिरफ्तारी की सच को बताएंगे.

यह भी पढ़ेंः Kejriwal Meeting With AAP MLAs: 5 मार्च से घर-घर जाकर लोगों को सिसोदिया-जैन के इस्तीफे का सच बताएगी AAP

Last Updated : Mar 2, 2023, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.