ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी, जांच में जुटी साइबर सेल

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:50 PM IST

सीएम केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी का मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर सामान बेचने के दौरान उन्हें एक qr-code भेजा गया. जिसे स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रुपये कट गए.

Kejriwal daughter cheated through OLX
केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर हुई ठगी

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी का मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर सामान बेचने के दौरान उन्हें एक qr-code भेजा गया. जिसे स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रुपये कट गए. पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी उनके साथ सरकारी आवास पर रहती है. हाल ही में उन्होंने अपना कुछ सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था. इसे खरीदने के लिए एक शख्स ने उनसे संपर्क किया और ऑनलाइन पेमेंट की इच्छा जताई.

पढ़ें: कांग्रेस ने शुरू किया पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान

उसने मुख्यमंत्री की बेटी को बताया कि वह एक बार कोड भेज रहा है और उसे स्कैन करने पर उनके बैंक खाते में रकम मिल जाएगी, लेकिन स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रकम कट गई. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी का मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर सामान बेचने के दौरान उन्हें एक qr-code भेजा गया. जिसे स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रुपये कट गए. पूरे मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल से की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी उनके साथ सरकारी आवास पर रहती है. हाल ही में उन्होंने अपना कुछ सामान बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था. इसे खरीदने के लिए एक शख्स ने उनसे संपर्क किया और ऑनलाइन पेमेंट की इच्छा जताई.

पढ़ें: कांग्रेस ने शुरू किया पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान

उसने मुख्यमंत्री की बेटी को बताया कि वह एक बार कोड भेज रहा है और उसे स्कैन करने पर उनके बैंक खाते में रकम मिल जाएगी, लेकिन स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रकम कट गई. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.