ETV Bharat / bharat

The Kerala Story: उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो सकती है 'द केरल स्टोरी', CM धामी ने परिवार सहित देखी मूवी

इन दिनों पूरे देश में 'द केरल स्टोरी' पर जोरों पर चर्चा चल रही है. फिल्म को लेकर जहां बीजेपी सपोर्ट कर रही है तो वहीं विपक्षी विरोध जता रहे हैं. वहीं इस सब के बीच उत्तराखंड में 'द केरल स्टोरी' टैक्स फ्री हो सकती है. इसी के साथ सीएम धामी ने परिवार सहित फिल्म देखी और फिल्म के माध्यम से आतंकवाद पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 1:36 PM IST

Updated : May 9, 2023, 5:39 PM IST

उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो सकती है 'द केरल स्टोरी'

देहरादून: आतंकवाद और लव जिहाद पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है. जहां एक ओर भाजपा सरकारें इस फिल्म को खुलकर सपोर्ट कर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसका विरोध करती नजर आ रही हैं. बावजूद इसके फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस वीकेंड में अब तक 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यही नहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस फिल्म को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. सीएम धामी ने मंगलवार शाम अपने परिवार सहित दून के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखी.

  • Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and his wife, along with other BJP leaders watched the film 'The Kerala Story' in Dehradun pic.twitter.com/0b6J6OrwU5

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री घोषित कर चुके हैं. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश राज्य है. यहां भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म टैक्स फ्री घोषित कर दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी इसी राह पर जाते नजर आ रहे हैं. जहां सीएम धामी ने फिल्म को सपोर्ट किया वहीं वो खुद इस फिल्म को देखने गए.
पढ़ें-The Kerala Story: फिल्म के जरिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का कांग्रेस पर निशाना, लगाया मुस्लिमों का पक्ष लेने का आरोप

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को लेकर कहा कि 'द केरल स्टोरी' के जरिए निर्देशकों ने यह बताने की कोशिश की है कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग किस तरह से बिना किसी हथियार के आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है और उन्हें लगता है कि इस फिल्म को देश के हर नागरिक को देखना चाहिए. वैसे उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज फिल्म को टैक्स फ्री करने का बयान दे चुके हैं. ऐसे में जाहिर है कि फिल्म देखने के दौरान मुख्यमंत्री इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा भी कर सकते हैं.

बता दें कि फिल्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि साउथ की बिग बजट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. देश के बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां फिल्म का विरोध हो रहा है. इस कड़ी में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन ही कर दिया है. कुल मिलाकर देखें तो देशभर में फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है.

उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हो सकती है 'द केरल स्टोरी'

देहरादून: आतंकवाद और लव जिहाद पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है. जहां एक ओर भाजपा सरकारें इस फिल्म को खुलकर सपोर्ट कर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसका विरोध करती नजर आ रही हैं. बावजूद इसके फिल्म 'द केरल स्टोरी' इस वीकेंड में अब तक 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यही नहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस फिल्म को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. सीएम धामी ने मंगलवार शाम अपने परिवार सहित दून के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखी.

  • Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and his wife, along with other BJP leaders watched the film 'The Kerala Story' in Dehradun pic.twitter.com/0b6J6OrwU5

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री घोषित कर चुके हैं. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश राज्य है. यहां भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म टैक्स फ्री घोषित कर दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी भी इसी राह पर जाते नजर आ रहे हैं. जहां सीएम धामी ने फिल्म को सपोर्ट किया वहीं वो खुद इस फिल्म को देखने गए.
पढ़ें-The Kerala Story: फिल्म के जरिए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का कांग्रेस पर निशाना, लगाया मुस्लिमों का पक्ष लेने का आरोप

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म को लेकर कहा कि 'द केरल स्टोरी' के जरिए निर्देशकों ने यह बताने की कोशिश की है कि देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग किस तरह से बिना किसी हथियार के आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है और उन्हें लगता है कि इस फिल्म को देश के हर नागरिक को देखना चाहिए. वैसे उत्तराखंड के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज फिल्म को टैक्स फ्री करने का बयान दे चुके हैं. ऐसे में जाहिर है कि फिल्म देखने के दौरान मुख्यमंत्री इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा भी कर सकते हैं.

बता दें कि फिल्म की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि साउथ की बिग बजट फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. देश के बीजेपी शासित राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री करना शुरू कर दिया है. हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां फिल्म का विरोध हो रहा है. इस कड़ी में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन ही कर दिया है. कुल मिलाकर देखें तो देशभर में फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है.

Last Updated : May 9, 2023, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.