ETV Bharat / bharat

सीएम भूपेश ने की राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, डेढ़ हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम - कुलदीप जुनेजा

छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की गई हैं. Bhupesh started state level Chhattisgarhia Olympic पहली बार होने जा रहे राज्य स्तरीय स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. ये स्पर्धाएं 10 जनवरी 2023 तक चलेगी. Chhattisgarhia Olympics in raipur मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लगभग 26 लाख लोगों ने भाग लिया है. उसके आयोजन से पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है.

state level Chhattisgarhia Olympics
राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 8:39 PM IST

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत

रायपुर: राज्य स्तरीय ओलंपिक स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है. Bhupesh started state level Chhattisgarhia Olympic स्पर्धा में 14 तरह की खेलों को शामिल किया गया है. Chhattisgarhia Olympics in raipur जिसमें गिल्ली-डंडा, पिल, संसाली, लंगड़ी दौड़ कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद आदि खेल शामिल हैं. इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1900 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.



6 से 65 वर्ष के खिलाड़ी शामिल: पहली बार राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्योंकि राज्य सरकार ने जिन विधाओं को स्पर्धा में शामिल किया है. वह छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल हैं. state level Chhattisgarhia Olympics खास बात यह है कि इस स्पर्धा में 6 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.

"पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी": इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर की स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके आयोजन से प्रदेश में खेलों के लिए उत्साहजनक वातावरण बना और पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ भागीदारी निभाई है."

यह भी पढ़ें: Cold Wave in Chhattisgarh: मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया येलो अलर्ट


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से 26 लाख लोग जुड़े: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को काफी सराहा जा रहा है. प्रदेशभर में लगभग 26 लाख लोगों ने भाग लिया है. इसका अर्थ यह है कि लगभग 10 प्रतिशत लोगों ने खेल में भाग लिया है. उससे कहीं ज्यादा खेल प्रेमी मैदान में देखने आए. यह बहुत बड़ी बात है.

इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ठेबर, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ी पहुचे थे.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत

रायपुर: राज्य स्तरीय ओलंपिक स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है. Bhupesh started state level Chhattisgarhia Olympic स्पर्धा में 14 तरह की खेलों को शामिल किया गया है. Chhattisgarhia Olympics in raipur जिसमें गिल्ली-डंडा, पिल, संसाली, लंगड़ी दौड़ कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद आदि खेल शामिल हैं. इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 1900 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.



6 से 65 वर्ष के खिलाड़ी शामिल: पहली बार राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्योंकि राज्य सरकार ने जिन विधाओं को स्पर्धा में शामिल किया है. वह छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल हैं. state level Chhattisgarhia Olympics खास बात यह है कि इस स्पर्धा में 6 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बुजुर्ग खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.

"पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी": इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर की स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके आयोजन से प्रदेश में खेलों के लिए उत्साहजनक वातावरण बना और पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ भागीदारी निभाई है."

यह भी पढ़ें: Cold Wave in Chhattisgarh: मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया येलो अलर्ट


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से 26 लाख लोग जुड़े: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को काफी सराहा जा रहा है. प्रदेशभर में लगभग 26 लाख लोगों ने भाग लिया है. इसका अर्थ यह है कि लगभग 10 प्रतिशत लोगों ने खेल में भाग लिया है. उससे कहीं ज्यादा खेल प्रेमी मैदान में देखने आए. यह बहुत बड़ी बात है.

इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ठेबर, छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से खिलाड़ी पहुचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.