रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कोंडागांव के लिए रवाना होने से पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का जल्द ही छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ दौरा होने वाला है. सीएम बघेल ने इसे हल्के फुल्के अंदाज में लिया. साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा और उसके केंद्रीय नेतृत्व का हश्र कर्नाटक जैसा होने का दावा किया. सीएम बघेल ने कहा कि "मुझे लगता है चुनाव आते आते भाजपा के प्रभारी ना बदल जाए, क्योंकि दुग्गावती बदल गईं, जामवाल बदल गए हैं, नितिन नबीन भी हासिये पर हैं. इसी तरह की स्थिति सीनियर लीडर ओम माथुर की है. क्योंकि माथुर अकेले बस्तर घूम आए. जब तक स्थानीय लीडर या नेता साथ नहीं होगा, तो क्या होगा."
-
चुनाव आते आते भाजपा फिर प्रभारी बदल सकती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लगातार एक्सपेरिमेंट में भाजपा लगी है। pic.twitter.com/faUVkChjFo
">चुनाव आते आते भाजपा फिर प्रभारी बदल सकती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
लगातार एक्सपेरिमेंट में भाजपा लगी है। pic.twitter.com/faUVkChjFoचुनाव आते आते भाजपा फिर प्रभारी बदल सकती है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
लगातार एक्सपेरिमेंट में भाजपा लगी है। pic.twitter.com/faUVkChjFo
"जब मैं बस्तर गया था, तब कहा जा रहा था प्रधानमंत्री आने वाले हैं. यहां आया तो पता चला केंद्रीय गृहमंत्री आ रहे हैं. मीडिया से पता चला है नड्डा जी भी आ रहे हैं. चुनाव है इसलिए सब आएंगे. 4 महीने बचे हैं, इसलिए सब आकर प्रदेश सरकार के कामों को देखेंगे. भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व के सहारे कर्नाटक में चुनाव लड़ा, क्या हश्र हुआ सबने देखा है. ऐसा ही छत्तीसगढ़ में होगा." -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
'पब्लिक से दूर हो गए हैं रमन': सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "वो कार्यकर्ता से दूर हो गए हैं. पब्लिक से दूर हो गए हैं. कमांडो घेराव से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. डॉ रमन सिंह भूतपूर्व मुख्यमंत्री होने के बाद भी वर्तमान मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा घेरे में हैं."
जेपी नड्डा को कोई गंभीरता से नहीं लेता: जेपी नड्डा के राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर सीएम ने कहा कि "जेपी नड्डा को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती. केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भी नड्डा को पीछे खींचा गया. तो नड्डा को कोई गंभीरता से नहीं लेता. उनके बयान को हम लोग भी गंभीरता से नहीं लेते. जब से नड्डा अध्यक्ष बने हैं, तब से उन्होंने अपने ही प्रदेश में भाजपा को हरा दिया. फिर उसके बाद कर्नाटक भी हर गए. नड्डा को चुना कौन है, यह आज तक पता नहीं चला है."
-
जेपी नड्डा जी को भाजपा के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनके बयान पर हम लोग भी ज्यादा ध्यान नहीं देते। pic.twitter.com/OFjpC9oWL7
">जेपी नड्डा जी को भाजपा के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
उनके बयान पर हम लोग भी ज्यादा ध्यान नहीं देते। pic.twitter.com/OFjpC9oWL7जेपी नड्डा जी को भाजपा के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
उनके बयान पर हम लोग भी ज्यादा ध्यान नहीं देते। pic.twitter.com/OFjpC9oWL7
राहुल गांधी से इसलिए है भाजपा को तकलीफ: सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक राहुल गांधी प्यार की बात करते हैं, लोगों को जोड़ने की बात करते हैं. इसलिए भाजपा को तकलीफ है. क्योंकि बिना लड़ाई झगड़े के भाजपा का अस्तित्व खतरे में रहता है. जब तक दो समाज या धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब, तक भाजपा का स्वार्थ सिद्ध नहीं होगा.
-
चुनाव का वक्त है तो सभी दलों के नेता छत्तीसगढ़ आएंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन इस बार बदला हुआ छत्तीसगढ़ देखने आएंगे।
इस बार उन्हें छत्तीसगढ़ सिर्फ दिखेगा नहीं बल्कि महसूस भी होगा।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/UwTUE84olC
">चुनाव का वक्त है तो सभी दलों के नेता छत्तीसगढ़ आएंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
लेकिन इस बार बदला हुआ छत्तीसगढ़ देखने आएंगे।
इस बार उन्हें छत्तीसगढ़ सिर्फ दिखेगा नहीं बल्कि महसूस भी होगा।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/UwTUE84olCचुनाव का वक्त है तो सभी दलों के नेता छत्तीसगढ़ आएंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
लेकिन इस बार बदला हुआ छत्तीसगढ़ देखने आएंगे।
इस बार उन्हें छत्तीसगढ़ सिर्फ दिखेगा नहीं बल्कि महसूस भी होगा।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के pic.twitter.com/UwTUE84olC
10 लाख सदस्यता के बाद भी छूट गए थे अनुज शर्मा: भाजपा की सोशल इंजीनियरिंग के सवाल पर सीएम बघेल ने मजे लिए. कहा "लोगों के यह बताने के लिए भाजपा में लोग आ रहे है, जैसे अनुज शर्मा हैं. हालांकि वो पहले से ही भाजपा के लिए काम करते रहे हैं. वो किसी दल से भाजपा में नहीं आए हैं. हैरानी इस बात की है कि भाजपा के 10 लाख सदस्यता के बाद भी वो छूट गए थे."
छत्तीसगढ़ में 24 ट्रेनें बंद, तकलीफ में हैं लोग: रेल हादसे में टीएमसी को जिम्मेदार ठहराने के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा कि "जो आरोप लग रहे हैं उसका जवाब देने के लिए TMC सक्षम है. बालासोर की घटना दुर्भाग्यजनक है. रेल मंत्री कवच की बात कह रहे थे. वह कवच भी छिन्न भिन्न हो गया. उस कवच की भी जांच होगी क्या? भाजपा की केंद्र की सरकार सिर्फ रेलवे स्टेशन को चमकाने के काम कर रही है. वंदे भारत ट्रेन चलवा दो, लेकिन जरूरत की चीजें बंद पड़ी हैं. छत्तीसगढ़ में 24 ट्रेन बंद है. आम लोगों को तकलीफ है."
अर्थिक सर्वेक्षण और जनगणना को लेकर ये बोले सीएम: सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण न कराने का आरोप लगाया. 75 साल के विकास यात्रा में हर वर्ग और जातियों को शामिल बताया. कहा "जब तक उनकी जातीय गणना नहीं होगी तब तक वो पिछड़े रहेंगे. अपर क्लास में भी बहुत सारी ऐसी जातियां हैं, जो पिछड़ी हुई हैं. जब तक आपके पास डाटा नहीं होगा तब तक कैसे उनको विकास से जोड़ा जा सकेगा."
-
जब हम छत्तीसगढ़ में एक महीने में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कर सकते हैं तो पूरे देश में क्यों नहीं हो सकता?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जातीय जनगणना केंद्र सरकार क्यों नहीं करा रही है। pic.twitter.com/2vRiV9AWdI
">जब हम छत्तीसगढ़ में एक महीने में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कर सकते हैं तो पूरे देश में क्यों नहीं हो सकता?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
जातीय जनगणना केंद्र सरकार क्यों नहीं करा रही है। pic.twitter.com/2vRiV9AWdIजब हम छत्तीसगढ़ में एक महीने में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कर सकते हैं तो पूरे देश में क्यों नहीं हो सकता?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 6, 2023
जातीय जनगणना केंद्र सरकार क्यों नहीं करा रही है। pic.twitter.com/2vRiV9AWdI
भाजपा अब अपना ही दूल्हा तय नहीं कर पा रही: भाजपा 2018 चुनाव के पहले कांग्रेस से दूल्हे के बारे में सवाल करती थी. लेकिन भाजपा अब अपना दूल्हा तय नहीं कर पा रही है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा हम यह सवाल तो नहीं कर रहे हैं. लेकिन यह सवाल अब भाजपा से तो करना ही चाहिए कि 15 साल के मुख्यमंत्री को बिल्कुल पीछे धकेल के रख दिया गया है. सामने कौन आएगा, उनको दो बार बदल दिया गया है. पहले विष्णु देव साय को बदल दिया फिर धरमलाल कौशिक को बदल दिया. अभी भाजपा का एक्सपेरिमेंट चल ही रह है.