ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmad and Ashraf murder: सीएम बघेल का योगी सरकार पर निशाना , यूपी में क्राइम फ्री का दावा झूठा - उत्तर प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं

अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावरों ने पिस्टल से फायर कर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया. इस मर्डर कांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने इस वारदात के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है.

Atiq Ahmad and Ashraf murder
अतीक अहमद और अशरफ
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 12:29 AM IST

सीएम भूपेश बघेल का योगी पर निशाना

रायपुर: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में शनिवार को हत्या कर दी गई. तीन हमलावर पत्रकार बनकर आए, गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी. इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि "यूपी में कानून व्यवस्था नहीं है. योगी सरकार के क्राइम फ्री का दावा झूठा है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर है. मेडिकल के लिए जा रहे आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या हो जाती है. जबकि वह पुलिस की कस्टडी में थे."

बघेल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अपराधी यूपी छोड़कर चले गए हैं, जबकि वे जेलों में बैठकर लोगों की हत्या कर रहे हैं. भाजपा सरकार के यूपी को अपराध मुक्त बनाने का दावा फर्जी है. सीएम ने इस घटना पर संदेह जताते हुए पूछा है कि" यह कैसे संभव है कि बदमाश पत्रकारों के घेरे में घुसे और फिर गोलीबारी की"

अतीक पर यूपी में 100 से ज्यादा केस दर्ज थे. उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक और अशरफ पर शिकंजा कसा था. कोर्ट के आदेश पर उनसे पूछताछ की जा रही थी.अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. जबकि अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था.

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद और अशरफ के शव सुपुर्द-ए-खाक

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पुलिस ने गुरुवार 13 अप्रैल को झांसी के पास एनकाउंटर कर दिया था. उसके बाद शनिवार को असद को दफनाया गया. शनिवार को ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. अतीक और अशरफ के रविवार को प्रयागराज में दफनाया गया. इस दौरान भारी सुरक्षाबल ने सुरक्षा मोर्चा संभाल रखा था.

सोर्स: पीटीआई

सीएम भूपेश बघेल का योगी पर निशाना

रायपुर: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा में शनिवार को हत्या कर दी गई. तीन हमलावर पत्रकार बनकर आए, गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी. इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने योगी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि "यूपी में कानून व्यवस्था नहीं है. योगी सरकार के क्राइम फ्री का दावा झूठा है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद गंभीर है. मेडिकल के लिए जा रहे आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या हो जाती है. जबकि वह पुलिस की कस्टडी में थे."

बघेल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि अपराधी यूपी छोड़कर चले गए हैं, जबकि वे जेलों में बैठकर लोगों की हत्या कर रहे हैं. भाजपा सरकार के यूपी को अपराध मुक्त बनाने का दावा फर्जी है. सीएम ने इस घटना पर संदेह जताते हुए पूछा है कि" यह कैसे संभव है कि बदमाश पत्रकारों के घेरे में घुसे और फिर गोलीबारी की"

अतीक पर यूपी में 100 से ज्यादा केस दर्ज थे. उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक और अशरफ पर शिकंजा कसा था. कोर्ट के आदेश पर उनसे पूछताछ की जा रही थी.अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. जबकि अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था.

ये भी पढ़ें: अतीक अहमद और अशरफ के शव सुपुर्द-ए-खाक

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पुलिस ने गुरुवार 13 अप्रैल को झांसी के पास एनकाउंटर कर दिया था. उसके बाद शनिवार को असद को दफनाया गया. शनिवार को ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. अतीक और अशरफ के रविवार को प्रयागराज में दफनाया गया. इस दौरान भारी सुरक्षाबल ने सुरक्षा मोर्चा संभाल रखा था.

सोर्स: पीटीआई

Last Updated : Apr 17, 2023, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.