ETV Bharat / bharat

सीएम अमरिंदर से मिले प्रशांत किशोर, कई मुद्दों पर की चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. सोनिया से मुलाकात के कुछ घंटे पहले उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ दिल्ली के कपूरथला हॉउस में बैठक की. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम अमरिंदर से मिले प्रशांत किशोर,
सीएम अमरिंदर से मिले प्रशांत किशोर,
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कांग्रेस की अंतरिम राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अमरिंदर के साथ बैठक की. बैठक में प्रशांत किशोर ने सीएम अमरिंदर के साथ पंजाब कैबिनेट में फेरबदल और 2022 में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों जैसे मुद्दों चर्चा की.

कैप्टन के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रशांत किशोर कपूरथला हॉउस पहुंचे. यहां पर दोनों नेताओं की बीच तीन घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद प्रशांत किशोर मीडिया से दूरी बनाये रखी.

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनने के बाद कैप्टन पहली बार सोनिया से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि प्रशांत किशोर ने पिछले हफ्ते कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था.

कैप्‍टन अमरिंदर इस दौरान सोनिया गांधी को राज्‍य में कांग्रेस में माहौल व राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे. इसके अलावा कैप्टन सोनिया से राज्‍य कैबिनेट में फेरबदल के बारे में भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही बैठक में अमरिंदर नवजोत सिंह सिद्धू की अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने कांग्रेस आलाकमान को सुझाया यह 'मास्टर प्लान', पार्टी की बैठकों में मंथन जारी

यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों के मद्देनजर कमर कस रही है. और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा सुझाई गई 'पुनरुद्धार योजना' पर काम कर रही है.

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक 12:30 बजे निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे शाम पांच बजे के लिए टाल दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की श्रीनगर यात्रा को देखते हुए यह कदम उठाया गया, क्योंकि वह आज शाम तक दिल्ली वापस आ जाएंगे.

वहीं ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया से मिलने के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं.

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कांग्रेस की अंतरिम राष्‍ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अमरिंदर के साथ बैठक की. बैठक में प्रशांत किशोर ने सीएम अमरिंदर के साथ पंजाब कैबिनेट में फेरबदल और 2022 में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों जैसे मुद्दों चर्चा की.

कैप्टन के दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद प्रशांत किशोर कपूरथला हॉउस पहुंचे. यहां पर दोनों नेताओं की बीच तीन घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद प्रशांत किशोर मीडिया से दूरी बनाये रखी.

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनने के बाद कैप्टन पहली बार सोनिया से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि प्रशांत किशोर ने पिछले हफ्ते कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था.

कैप्‍टन अमरिंदर इस दौरान सोनिया गांधी को राज्‍य में कांग्रेस में माहौल व राजनीतिक हालात की जानकारी देंगे. इसके अलावा कैप्टन सोनिया से राज्‍य कैबिनेट में फेरबदल के बारे में भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही बैठक में अमरिंदर नवजोत सिंह सिद्धू की अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का मुद्दा भी उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने कांग्रेस आलाकमान को सुझाया यह 'मास्टर प्लान', पार्टी की बैठकों में मंथन जारी

यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों के मद्देनजर कमर कस रही है. और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा सुझाई गई 'पुनरुद्धार योजना' पर काम कर रही है.

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक 12:30 बजे निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे शाम पांच बजे के लिए टाल दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की श्रीनगर यात्रा को देखते हुए यह कदम उठाया गया, क्योंकि वह आज शाम तक दिल्ली वापस आ जाएंगे.

वहीं ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया से मिलने के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.