चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के हॉस्टल के कमरे में 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा पी. सरला तिरुत्तानी की उम्र 17 साल थी. मृत छात्रा तिरुत्तानी थेक्कलूर गांव की रहने वाली थी और उसके माता-पिता किसान हैं. शव मिलने के बाद अभिभावक हॉस्टल के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया.
-
Tamil Nadu | A class 12 student found dead inside the hostel of a private school in Kilacheri, Tiruvallur district, today. Police personnel deployed at the school premises after the incident.
— ANI (@ANI) July 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Parents and relatives of the victim hold a protest demonstration in Thekkalur. pic.twitter.com/g0W8HDlQBd
">Tamil Nadu | A class 12 student found dead inside the hostel of a private school in Kilacheri, Tiruvallur district, today. Police personnel deployed at the school premises after the incident.
— ANI (@ANI) July 25, 2022
Parents and relatives of the victim hold a protest demonstration in Thekkalur. pic.twitter.com/g0W8HDlQBdTamil Nadu | A class 12 student found dead inside the hostel of a private school in Kilacheri, Tiruvallur district, today. Police personnel deployed at the school premises after the incident.
— ANI (@ANI) July 25, 2022
Parents and relatives of the victim hold a protest demonstration in Thekkalur. pic.twitter.com/g0W8HDlQBd
घटना के बारे में बताया जाता है कि छात्रा स्कूल के छात्रावास में सुबह क्लास के लिए तैयार होने के बाद अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करते हुए देखा गया था, इसके बाद वह अपने छात्रावास के कमरे में गई और छत से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं छात्रा की मौत के बाद सोमवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. उसने रविवार शाम को अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी.
मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक चंद्रदासन के अलावा सब इंस्पेक्टर इलांगो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुवल्लूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मामले की जिला पुलिस अधीक्षक पीसी कल्याण, तिरुवल्लूर जिला कलेक्टर सेंथिलकुमार के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: स्कूल में मृत पाई गई लड़की का अंतिम संस्कार, लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई