नई दिल्ली : उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिक आपस में भिड़ गए. ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. भारतीय सेना ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 20 जनवरी 2021 को उत्तरी सिक्किम के नाकुला क्षेत्र में मामूली झड़प हुई थी. इस मसले को स्थानीय कमांडरों ने अपने स्तर पर सुलझा लिया है.
पिछले साल मई की शुरूआत से दोनों देशों के बीच पैंगॉन्ग सो, गलवान, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स के अलावा सिक्किम का नाकुला गतिरोध का एक और स्थान है.
सरकारी सूत्र ने कहा कि झड़प तीन दिन पूर्व हुई थी. यह तब हुआ जब दोनों देशों की सरकार और सेना 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए वार्ता के अगले दौर की तैयारी कर रही थी.
इससे पहले रविवार 24 जनवरी को सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन ने 16 घंटे लंबी मैराथन सैन्य वार्ता आयोजित की जो कि सोमवार रात 2 बजे समाप्त हुई.
पिछले दो महीने में हुई अंतिम वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच नौवीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता मोल्दो मीटिंग प्वॉइंट पर हुई.
लेह स्थित मुख्यालय 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.जी. के. मेनन ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. बैठक में भारत ने विवादित क्षेत्रों को पूरी तरह स्वतंत्र करने और सुरक्षा बलों को वापस बुलाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- लद्दाख गतिरोध पर भारत की चीन को दो टूक- पहले जैसी स्थिति बहाल करे
गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच पिछले साल 15 जून को हुई हिंसा में भारत ने अपने 20 सैनिकों को खो दिया था, जबकि मरने वाले चीनी सैनिकों की संख्या अज्ञात है.