ETV Bharat / bharat

इंटर के छात्र ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, CJI ने भाषा और लेखन की प्रशंसा - Telugu language

विजयवाड़ा के इंटर सेकेंड ईयर के छात्र दर्शीत (inter second year student Darshit) ने सीजेआई रमना को बधाई देने के लिए तेलुगु में एक पत्र लिखा. जस्टिस एनवी रमना ने पत्र का जवाब देते हुए कहा कि आपके पत्र ने मुझे बहुत खुश कर दिया, मुझे बहुत खुशी है कि पत्र तेलुगू भाषा में अच्छी लिखावट से लिखा गया है.

सीजेआई
सीजेआई
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली : विजयवाड़ा के इंटर सेकेंड ईयर के छात्र दर्शीत ( inter second year student Darshit) ने सीजेआई रमना को बधाई देने के लिए तेलुगु में एक पत्र लिखा. मुख्य न्यायाधीश ने विजयवाड़ा (Vijayawada ) के एक छात्र के पत्र का जवाब दिया.

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना (CJI Justice NV Ramana ) ने पत्र का जवाब दिया... वह बहुत खुश हैं कि यह पत्र तेलुगू भाषा में हाथ से लिखा गया है.

बता दें कि 6 मई को विजयवाड़ा के इंटर सेकेंड ईयर के छात्र दर्शीत ने सीजेआई जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिख कर कहा कि एनवी रमना का जीवन आज की पीढ़ी के छात्रों के लिए आदर्श है.

युवक ने अपने पत्र में उल्लेख किया 'आप स्व-निर्मित आदमी (self build) हैं, न्यूनतम सुविधाओं वाले पोन्नावरम गांव से आए और उच्च स्थान पर पहुंचे. ऐसे समय में जब मातृभाषा को नजर अंदाज (ignoring the mother tongue) करके सब लोगों पर अंग्रेजी की ओर भाग रहे हैं. आपने तेलुगू भाषा (Telugu language) में निर्णय देने की जो पहल की है वो शानदार है.

पढ़ें - जस्टिस एनवी रमना बने भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस एनवी रमना ने पत्र का जवाब देते हुए कहा कि आपके पत्र ने मुझे बहुत खुश कर दिया, मुझे बहुत खुशी है कि पत्र तेलुगू भाषा में अच्छी हैंड राइटिंग में लिखा गया है. आपकी शिक्षा निर्बाध जारी रहनी चाहिए. आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचना चाहिए.

नई दिल्ली : विजयवाड़ा के इंटर सेकेंड ईयर के छात्र दर्शीत ( inter second year student Darshit) ने सीजेआई रमना को बधाई देने के लिए तेलुगु में एक पत्र लिखा. मुख्य न्यायाधीश ने विजयवाड़ा (Vijayawada ) के एक छात्र के पत्र का जवाब दिया.

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना (CJI Justice NV Ramana ) ने पत्र का जवाब दिया... वह बहुत खुश हैं कि यह पत्र तेलुगू भाषा में हाथ से लिखा गया है.

बता दें कि 6 मई को विजयवाड़ा के इंटर सेकेंड ईयर के छात्र दर्शीत ने सीजेआई जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिख कर कहा कि एनवी रमना का जीवन आज की पीढ़ी के छात्रों के लिए आदर्श है.

युवक ने अपने पत्र में उल्लेख किया 'आप स्व-निर्मित आदमी (self build) हैं, न्यूनतम सुविधाओं वाले पोन्नावरम गांव से आए और उच्च स्थान पर पहुंचे. ऐसे समय में जब मातृभाषा को नजर अंदाज (ignoring the mother tongue) करके सब लोगों पर अंग्रेजी की ओर भाग रहे हैं. आपने तेलुगू भाषा (Telugu language) में निर्णय देने की जो पहल की है वो शानदार है.

पढ़ें - जस्टिस एनवी रमना बने भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस एनवी रमना ने पत्र का जवाब देते हुए कहा कि आपके पत्र ने मुझे बहुत खुश कर दिया, मुझे बहुत खुशी है कि पत्र तेलुगू भाषा में अच्छी हैंड राइटिंग में लिखा गया है. आपकी शिक्षा निर्बाध जारी रहनी चाहिए. आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचना चाहिए.

Last Updated : Jun 9, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.