धर्मशाला : 8 जुलाई 2020 को चीनी नागरिक लियू शियोडन कांगड़ा की सीमा में दाखिल हुआ था. जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास है. ऐसे में मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई थीं. गौरतलब है कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा हमेशा ही चीन के निशाने पर रहे हैं.
चीनी नागरिक को 10 महीने का कारावास
हिमाचल के कांगड़ा जिले के देहरा से गिरफ्तार चीनी नागरिक को भारतीय कानून के उल्लंघन और अवैध तरीके से दाखिल होने पर कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने चीनी नागरिक लियू शियोडन को दस महीने की सजा और 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बुधवार को एडिशनल जुडिशल कोर्ट देहरा की कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान जज शीतल शर्मा ने यह अहम फैसला सुनाया.
गैर कानूनी तरीके से हिमाचल में ली एंट्री
गौरतलब है कि कांगड़ा के धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज में दलाई लामा का निवास है. ऐसे में मामले को लेकर सुरक्षा एजेसियां सतर्क हो गई थीं. अहम बात यह है कि उस दौरान विदेशी फ्लाइट भी बंद थी और हिमाचल में बिना कोविड रिपोर्ट के टूरिस्ट की एंट्री भी बैन थी. बावजूद इसके चीनी नागरिक हिमाचल में दाखिल होना चाह रहा था लेकिन नाके पर वह पकड़ा गया था. एडीए रवि कुमार ने कहा कि आज फाइनल हियरिंग के दौरान आरोपी चाइनीज टूरिस्ट लियू सियोडेन को एसीजीएम शीतल शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने लगाया 11 हजार रुपये का जुर्माना
सरकारी वकील की दलीलों पर दोषी चाइनीज टूरिस्ट को 10 महीने कारावास और 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है. सजा पूरी होने के बाद आरोपी चाइनीज टूरिस्ट को चाइनीज दूतावास के हवाले कर दिया जाएगा. जांच में पता चला था कि यह चीनी नागरिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में सेवाएं दे चुका है. जिले की सीमा पर चीनी नागरिक लियू शियोडन को बिना दस्तावेज पकड़ा गया था. इस बाबत यह भी जानकारी मिली थी कि वह नेपाल के रास्ते से अवैध रूप से भारत में आया था. उसके पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की मुहर नहीं थी.
चीन के निशाने पर रहते हैं धर्मगुरु दलाईलामा
दरअसल, लियू शियोडन गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था, इसलिए फॉरेन एक्ट के उल्लंघन के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा हमेशा ही चीन के निशाने पर रहे हैं. चीन के खिलाफ दलाई लामा देश दुनिया में मुखर रहे हैं. हिमाचल में पहले भी कई बार चीनी नागरिक पकड़े गए हैं. 2019 में चार चीनी नागरिकों को हिमाचल पुलिस ने बद्दी में पकड़ा था. यह चारों पर्यटन वीजा पर देश में दाखिल हुए और हिमाचल में छिप गए. फरवरी 2020 में भी पांच चीनी नागरिक बिना स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए शिमला में होम स्टे लेकर रहते पकड़े गए थे.
ये भी पढ़ें: यूपी : 'सनसनीखेज' ट्वीट कर 'डर' फैलाने के आरोप में युवक पर मुकदमा