नई दिल्ली : भारत और चीन के पास एलएसी के पास तनाव बरकरार है. इस बीच लद्दाख इलाके से कई ऐसी खबरें आती रहीं हैं जिसमें चीनी सेना समझौते का उल्लंघन करती दिखती रहीं हैं. ऐसा ही एक वाकया 21 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसमें चीनी सेना ने भारतीय चरवाहों को रोक दिया था. china military stop indian shepherds
सूत्रों के अनुसार यह मामला डेमचोक इलाके का है. यहां पर काफी बड़े क्षेत्र में चारागाह फैला हुआ है. हालांकि, भारत और चीन के बीच 26 अगस्त को सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में भारत ने यह मुद्दा उठाया था.
आपको बता दें कि डेमचोक का इलाका अरुणाचल प्रदेश में आता है. यह पूर्वी लद्दाख का इलाका है. चार साल पहले 2018 में भी चीनी सेना डेमचोक इलाके में 300 किमी अंदर तक घुस गई थी. उन्होंने कुछ टेंट भी वहां से हटाए थे. बाद में दोनों देशों की सेनाओं के बीच बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाया गया था.
ये भी पढ़ें : चीन बॉर्डर पर तुरंत पहुंचेगी सेना, केंद्र ने नेलांग घाटी में दो सड़क निर्माण योजना को दी मंजूरी