विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में युवक एक महिला से उसका बच्चा छीनकर भागा, लेकिन मां ने दिलेरी दिखाते हुए युवक का पीछा कर उसे पकड़ा लिया. घटना यहां के बसवनगर क्षेत्र की, जहां यह वाकया सामने आया. घटना गुरुवार को घटी जब महिला और उसका पति खरीदारी करने निकले थे.
दरअसल, रेणुका (बच्चे की मां) अपने पति संतोष के साथ निकली थीं. इस बीच एक युवक अचानक उनके बच्चे को छीनकर भागने लगा. इसपर रेणुका ने पूरी ताकत लगाकर युवक का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. महिला को चिल्लाते और युवक के पीछे भागने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए.
हालांकि जब युवक से उसका नाम पूछा गया, तो उसने दादापीर, कासिम, सलीम आदि कई नाम बताए. और तो और उसने मानसिक रूप से बीमार होने का नाटक भी किया, जिसपर शक होने पर लोगों ने उसे पोल से बांधकर पीट दिया. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें-चंद्रपुर में 3 साल की बच्ची को बचाने तेंदुए से भिड़ी मां, डंडे से मारकर नरभक्षी को भगाया