हैदराबाद : छोटे बच्चों को गलती की क्या और कितनी सजा देनी चाहिए इस बारे में विषेशज्ञ हमें अक्सर चेतावनी देते रहते हैं. ज्यादा सजा बच्चों को ट्रॉमा में डाल सकता है. लेकिन कुछ लोग अभी भी सभ्यता के निचले पायदान पर हैं और बच्चों की गलती पर उनको सजा देने के नाम पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. हैदराबाद मंगलहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले महीने की 29 तारीख को हुई यह भीषण घटना हाल ही में सामने आई है. कुछ ऐसे युवा हैं जिन्होंने कुछ बच्चों के साथ सजा देने के नाम पर दुर्व्यवहार किया.
पढ़ें: बाल उत्पीड़न मामले में मालदीव के पूर्व मंत्री श्रीलंका में गिरफ्तार
कथित तौर पर पोकर खेलने के आरोप में 16 बच्चों को तीनों युवकों ने नंगा कर बेरहमी से पीटा. घटना का खुलासा तब हुआ जब इसका वीडियो वायरल हुआ. स्थानीय पुलिस के अनुसार पिछले शुक्रवार को धूलपटे इलाके में एक पहाड़ी पर 16 बच्चे पोकर खेल रहे थे. यह देख तीनों युवकों ने उन्हें नंगा कर दिया और बेरहमी से पीटा. तीनों में से एक अन्य युवक ने अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने पर एक बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत की.
मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को नोटिस भेजा है. और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि भाजपा नेताओं द्वारा बच्चों को पीटे जाने के आरोप सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का आरोपियों से कोई लेना-देना नहीं है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.