कन्नूर (केरल) : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की ऐतिहासिक जीत को जनता को समर्पित किया और कहा कि यह साबित हो गया है कि राज्य में सांप्रदायिक राजनीति की कोई जगह नहीं है.
कांग्रेस नीत यूडीएफ और भाजपा नीत राजग तथा मीडिया के दक्षिणपंथी धड़े पर केरल सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए विजयन ने कहा कि लोगों ने वामदलों को निर्णायक जनादेश देकर दुष्प्रचार को खारिज कर दिया.
विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के सांप्रदायिक ताने-बाने को कायम रखने के लिए वाम शासन का बने रहना जरूरी है.
माकपा नेता ने संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत करने के पहले अपनी पार्टी के ध्वज के रंग के प्रतीक के तौर पर लाल रंग के लड्डू बांटे.
विजयन ने कहा, 'चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कई दावे किए. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव के बाद सरकार बनाने की घोषणा की. उन्होंने ऐसे जताया कि केरल में भाजपा कई सीटें जीत रही है.'
विजयन ने कहा, 'चुनाव परिणाम से साबित हो गया है कि केरल में सांप्रदायिक राजनीति की कोई जगह नहीं है. भाजपा ने दूसरे राज्यों में जो रुख अपनाया वह यहां नहीं चल सकता.'
प्रधानमंत्री ने दी विजयन को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल में सत्ता में वापसी करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पिनराई विजयन और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को बधाई दी.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'केरल विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए मैं पिनराई विजयन और एलडीएफ को बधाई देता हूं. कोविड-19 वैश्विक महामारी को भारत से समाप्त करने और अन्य विषयों पर हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'
प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में भाजपा का समर्थन करनेवाले लोगों के प्रति आभार जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की.
पढ़ें- 'खेला' बंगाल का : शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया
उन्होंने कहा, 'भाजपा के मेहनतकश कार्यकर्ता लोगों की सेवा करते रहेंगे और राज्य में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे.'