शिरडी : भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए शिरडी. चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ शनिवार शाम शिरडी आए और साईं बाबा के दर्शन किये. दर्शन के बाद उन्होंने कमेंट बुक में अपने विचार लिखे. उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन का हर दिन साईं के आशीर्वाद से भरा है.'
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ शनिवार (16 सितंबर) को शिरडी पहुंचे. यहां उन्होंने साईं बाबा की समाधि के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने साईं बाबा को केसरिया रंग का शॉल अर्पित किया. उन्होंने साईं बाबा के चरणों की पूजा और आरती भी की. साईं बाबा के दर्शन के बाद साईं संस्थान के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्डा और साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. शिवशंकर ने चंद्रचूड़ को शॉल और साईं की मूर्ति देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सेक्रेटरी जनरल अतुल कुहेकर, रजिस्ट्रार सुप्रीम कोर्ट राकेश कुमार, रजिस्ट्रार जनरल बॉम्बे हाई कोर्ट अनुजा अरोड़ा मौजूद रहे.
फीडबैक बुक में लिखी अपनी राय: साईं के दर्शन के बाद डी वाई चंद्रचूड़ ने साईंबाबा संस्थान की कमेंट बुक में अपनी राय लिखी. उन्होंने लिखा, 'मैंने शिरडी का दौरा किया और साईं बाबा के चरणों में प्रार्थना की. साईंबाबा एक दैवीय शक्ति हैं और साईंबाबा की शिक्षाएँ संपूर्ण मानव समाज के लिए मार्गदर्शक रही हैं. मेरे जीवन का हर दिन साईं के आशीर्वाद से भरा है.' बता दें कि इससे पहले जून में सीजेआई ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा के दर्शन किए. यहां गर्भगृह में पूजा-अर्चना की थी. सीजेआई का पद संभालने के बाद उनकी वैष्णो देवी की यह पहली यात्रा थी.