ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बकरी चराने गये 4 मासूमों की डैम के कुएं में डूबने से मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में माचागोरा डैम के पास बकरी चराने गए 4 मासूमों की डैम में डूबने से मौत हो गई. मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. तीन लड़कियों में से 2 लड़कियां एक ही घर की सगी बहनें थीं. (Chhindwara 4 children died due to drowning)

Chhindwara mishap 4 children died due to drowning in Dam well
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बकरी चराने गये 4 मासूमों की डैम के कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत
author img

By

Published : May 5, 2022, 7:56 AM IST

Updated : May 5, 2022, 10:43 AM IST

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में माचागोरा डैम के पास बकरी चराने गए चार बच्चों की डैम के कुएं में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे प्यास लगने पर डैम में बने कुएं में पानी पीने के लिए गये और वहीं ये हादसा हो गया. एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का है. तीन लड़कियों में से 2 लड़कियां एक ही घर की सगी बहन हैं. (Chhindwara mishap)

माचागोरा डैम में दर्दनाक हादसा: चौरई क्षेत्र के ग्राम माचागोरा डैम के डूब प्रभावित ग्राम वाराह बिहारी के 4 बच्चे बुधवार की शाम लगभग 5 बजे बकरी चराने के लिए अपने घर से निकले थे. उन्हें प्यास लगी तो वे वहीं खेत के पास लगे डैम में पानी पीने के लिए गए, जहां पर डैम के अंदर कुएं में डूबने से बच्चों की मौत हो गई. ये जानकारी मरने वाले बच्चों के साथ गई एक बच्ची द्वारा ग्रामीणों को दी गई. मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो बच्चे डूब चुके थे. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को डैम के अंदर कुएं से बाहर निकाला. (Chhindwara 4 children died due to drowning)

छिंदवाड़ा: डैम में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी सतीश दुबे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस दर्दनाक घटना में मरने वाले बच्चे:

  • सृष्टि, पिता संजय मसराम उम्र 7 साल
  • प्राची, पिता बसंत उइके उम्र 9 साल
  • प्रियंका, पिता बसंत उइके उम्र 11 साल
  • शेखर, पिता घनश्याम तेकाम उम्र 10 साल

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में माचागोरा डैम के पास बकरी चराने गए चार बच्चों की डैम के कुएं में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे प्यास लगने पर डैम में बने कुएं में पानी पीने के लिए गये और वहीं ये हादसा हो गया. एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का है. तीन लड़कियों में से 2 लड़कियां एक ही घर की सगी बहन हैं. (Chhindwara mishap)

माचागोरा डैम में दर्दनाक हादसा: चौरई क्षेत्र के ग्राम माचागोरा डैम के डूब प्रभावित ग्राम वाराह बिहारी के 4 बच्चे बुधवार की शाम लगभग 5 बजे बकरी चराने के लिए अपने घर से निकले थे. उन्हें प्यास लगी तो वे वहीं खेत के पास लगे डैम में पानी पीने के लिए गए, जहां पर डैम के अंदर कुएं में डूबने से बच्चों की मौत हो गई. ये जानकारी मरने वाले बच्चों के साथ गई एक बच्ची द्वारा ग्रामीणों को दी गई. मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो बच्चे डूब चुके थे. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को डैम के अंदर कुएं से बाहर निकाला. (Chhindwara 4 children died due to drowning)

छिंदवाड़ा: डैम में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी सतीश दुबे टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस दर्दनाक घटना में मरने वाले बच्चे:

  • सृष्टि, पिता संजय मसराम उम्र 7 साल
  • प्राची, पिता बसंत उइके उम्र 9 साल
  • प्रियंका, पिता बसंत उइके उम्र 11 साल
  • शेखर, पिता घनश्याम तेकाम उम्र 10 साल
Last Updated : May 5, 2022, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.