बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ के चर्चित जुड़वा भाइयों की मौत के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब शिवराम और शिवनाथ (Shivram and Shivnath) ने मरने से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता द्वारा अत्याचार किये जाने का आरोप लगाया है. बलौदा बाजार के रहने वाले दोनों जुड़वा भाइयों (two twin brothers) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं हुआ था शव का पोस्टमार्टम
शिवराम और शिवनाथ की मौत का कारण सामान्य सर्दी-बुखार से बताया जा रहा था, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद यह मामला जांच का विषय बन गया है. लवन थाना पुलिस के मुताबिक, जुड़वा भाइयों ने मरने से पहले यह वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने अपने पिता पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही लवन पुलिस से मदद मांगने पर भी मदद नहीं मिलने का भी आरोप लगा रहे है. दरअसल, कुछ दिनों पहले शिवराम और शिवनाथ की मौत हो गई थी. इसकी खबर जब पुलिस को दी गई, तब बिना पोस्टमार्टम के लवन पुलिस ने दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार करा दिया था, जिसे लेकर अब लवन पुलिस चौकी प्रभारी के कार्यकलापों पर सवाल उठ रहे हैं.
हालांकि, थाना की ओर से इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज न होने की बात कही जा रही है. इधर, एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिरकार मौत के बाद जुड़वा भाइयों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया था.
पढ़ें : जमीनी विवाद को लेकर हुई बमबारी, लगभग 30 घर क्षतिग्रस्त
बेतुका जवाब देते नजर आए चौकी प्रभारी
चौकी प्रभारी से जब पोस्टमार्टम न कराने का सवाल पूछा गया तो वे बेतुका जवाब देते नजर आए. इधर, इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए स्पेशल टीम बनाकर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
मौत का कारण अब तक अज्ञात
बता दें कि जिसने नेशनल टीवी शो में जगह बनाई, जिसे देखने देश-विदेश से लोग पहुंचते थे. उस अद्भुत भाइयों की मौत के बाद आखिरकार क्यों पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. आखिर कैसे हुई इन जुड़वा भाइयों की मौत ये आज एक रहस्य बनकर उभर रहा है.
जांच के लिए स्पेशल टीम गठित
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने कहा कि मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी और डीएसपी की संयुक्त टीम गठित कर जांच की जाएगी. साथ ही तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया गया है. ऐसे में अब देखना होगा कि स्पेशल टीम गठन के बाद आगे क्या खुलासा होता है.