रायपुर : सांसद रवि किशन ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. रवि किशन से जब छत्तीसगढ़ में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी से पूरा देश चल रहा है. मोदी देश के शिल्पकार हैं. देश में उनका नाम है. उनके आदेश पर योगी से लेकर हम सब लोग चल रहे हैं, हम सब उन्हीं से चल रहे हैं. इस दौरान रवि किशन ने मोदी सरकार के काम की तारीफ भी की.साथ ही साथ कांग्रेस सरकार को धोखेबाज बताया.
सवालों से बचते नजर आए रवि किशन : वहीं जब ईटीवी भारत ने पूछा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दी गई गारंटी अब तक पूरी नहीं की गई. पेट्रोल डीजल के दाम सहित महंगाई कम करने की गारंटी मोदी ने दी थी, वो नहीं हुआ. प्रदेश में ट्रेनें बंद हैं, इन सब बातों को लेकर जब रवि किशन से सवाल किया गया तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए. इस दौरान रवि किशन ने कहा कि आप हेडलाइन मत ढूंढ़िए, बिजली भी बंद है.ये बात कहते हुए निकल गए.
दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रचार के लिए पहुंच रहे दिग्गज : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होने वाला हैं. इसे लेकर लगातार स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ आना शुरु हो गया है. इसी कड़ी में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. रवि किशन प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ रोड शो भी करेंगे.
बीजेपी सरकार बनते ही चलेगा बुलडोजर :सांसद रवि किशन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला है.रवि किशन के मुताबिक प्रदेश में तीन तारीख के बाद जैसे ही बीजेपी सरकार बनेगी. भ्रष्टाचारियों से पीएम मोदी पाई-पाई वसूलेंगे,भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे और बाबा का बुलडोजर चलेगा.क्योंकि प्रदेश को लूटने के लिए एक सिस्टम बनाया गया जिसे वेल ऑर्गेनाइज्ड क्राईम कहा जाता है.
गूगल में 508 मतलब भूपेश बघेल : रवि किशन के मुताबिक गूगल में 508 टाइप करने पर अब भूपेश बघेल आता है. जनता समझ चुकी है कि 508 मतलब भूपेश बघेल. महादेव एप के सूत्रधार ने खुलासा कर दिया है.उसने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए. महादेव एप के सूत्रधार शुभम सोनी के सनसनीखेज खुलासे की चर्चा करते हुए बीजेपी सांसद रविकिशन ने महादेव एप के तार सीधे मुख्यमंत्री और उनके नजदीकियों से जुड़े होने के आरोप लगाए.
इससे पहले सात नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया. यहां कुल 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. बस्तर की 12 सीटें और राजनांदगांव क्षेत्र की आठ सीटों पर वोटिंग हुई. 223 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब फैसला तीन दिसंबर को आएगा.