छतरपुर। छतरपुर के ओरछा राेड स्थित नारायणपुरा गांव में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया. मासूम देवेंद्र खेत में खेलते बाेरवेल में गिर गया. जब बच्चा काफी देर तक दिखाई दिया तब उसकी तलाश शुरू की गई. तभी लोगों को बोरबेल से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. घटना के बाद तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई. बताया जा रहा है कि मासूम बोर बेल में 40 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मौके पर बारिश होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. सीएम शिवराज सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि रेस्क्यू में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास शुरू: घटना की जानकारी मिलने के बाद रेक्स्यू टीम माैके पर पहुंच गई है. बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. ओरछा रोड स्थित गांव नारायणपुरा-पठेपुरा निवासी अखिलेश यादव का 5 वर्षीय पुत्र दीपेंद्र यादव खेत में खेल रहा था. अपने काम में लगे परिजनाें का काफी देर तक उसपर ध्यान नहीं गया इस दौरान इसी दाैरान वह खेलते-खेलते बोरवेल के करीब पहुंच गया और उसमें जा गिरा. दीपेंद्र की खोजबीन के दाैरान ग्रामीणों को बाेरवेल के गड्ढे से कुछ आवाज सुनाई दी, यह आवाज मासूम दीपेंद्र की आवाज थी. इसके बाद परिजनाें ने तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस काे सूचना दी. रेसक्यू टीम ने बच्चे काे बाहर निकालने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं, हालांकि बारिश के कारण खेत में बने बाेरवेल से बच्चे काे बाहर निकालना रेस्क्यू टीम की परेशानी बढ़ा रहा है.
-
छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे।हम सभी मिलकर प्रार्थना करें: CM https://t.co/tS7HVIWFjf
">छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2022
मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे।हम सभी मिलकर प्रार्थना करें: CM https://t.co/tS7HVIWFjfछतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2022
मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे।हम सभी मिलकर प्रार्थना करें: CM https://t.co/tS7HVIWFjf
कैमरे में नजर आया मूवमेंट, 20 फीट तक खोदा गड्डा: तेज बारिश के चलते रेस्क्यू करने में परेशानी हो रही है, बावजूद इसके तमाम अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू किया जा रहा है छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी सचिन शर्मा रेस्क्यू पर नजर बनाए हुए हैं. बच्चे को बोरवेल के अंदर पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है. बारिश का पानी बोरवेल में ना जाए इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी ने दावा किया है कि बोरवेल लगभग 50 फीट गहरा है और बच्चा 40 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है. बोरवेल में कैमरा डालकर बच्चे को लोकेशन पता कर ली गई है. कैमरे में बच्चा मूवमेंट करता भी नजर आया है. एसपी ने बताया कि बारिश के चलते कुछ परेशानी हो रही है, लेकिन जल्द ही हम बच्चे को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे|