चेन्नई (तमिलनाडु): जिले के अंबत्तूर इलाके में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने माता पिता की शिकायत के आधार पर उसकी शिक्षिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला कर दिया है. बता दें कि छात्र अंबत्तूर के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता था और उसका शिक्षिका के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज में दाखिला लेने का इंतजार कर रहा छात्र एडमिशन काउंसिलिंग में गया और वापस लौट गया. उस वक्त जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या (chennai student dies due to love failure) करने की कोशिश की। यह देख उसके माता-पिता ने उसे बचाया और अंबत्तूर के एक निजी अस्पताल में ले गए.
लेकिन रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत पर संदेह जताते हुए परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अंबत्तूर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किलपक्कम अस्पताल भेज दिया.
इसके बाद छात्र के माता-पिता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई. पुलिस ने कहा है कि छात्र का मोबाइल फोन जब्त करने के बाद की गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जब छात्र एक निजी स्कूल में पढ़ता था, तो उसकी पहचान शर्मिला नाम की महिला से हुई, जो उसी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी.
पढ़ें: टीवी सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ हुआ यौन शोषण', जानें क्या है मामला
वह उस शिक्षिका द्वारा चलाए जा रहे होम ट्यूशन में भी शामिल हो गया है. आखिरकार, उनका परिचय प्यार में बदल गया और वे एक-दूसरे को प्यार करने लगे. एक बिंदु पर, शिक्षिका ने छात्र के साथ सभी संपर्क काट दिए, क्योंकि उसके परिवार ने उसकी शादी तय कर दी थी. हालांकि, छात्र ने बार-बार जोर देकर कहा कि शिक्षिका उससे बात करें. लेकिन शिक्षिका बात नहीं करना चाहती थी. यह बात सामने आने के बाद कि परेशान छात्र ने घर में फांसी लगा ली, अंबत्तूर पुलिस ने शिक्षिका शर्मिला को पॉक्सो एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.